उन्नाव रेप केस- विधायक कुलदीप सेंगर गिरफ्तार
- Advertisement -
लखनऊ -बहुचर्चित उन्नाव कांड में शुक्रवार रात सीबीआइ ने बांगरमऊ क्षेत्र से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है इससे पहले शुक्रवार तड़के ही उन्हें उनके आवास से हिरासत में लेकर लगभग 17 घंटे तक पूछताछ की गई। रात साढ़े नौ बजे उनकी गिरफ्तारी घोषित की गई। शनिवार सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआइ लखनऊ के संयुक्त निदेशक डॉ.जीके गोस्वामी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी विधायक के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं ।
विधायक के खिलाफ मिले सबूत
दोपहर डेढ़ बजे उन्नाव कांड की जांच के लिए गठित एसआइटी प्रभारी एएसपी दिनेश सिंह व उनकी टीम भी वहां पहुंच गई। एसआइटी टीम दोपहर करीब 2:15 बजे लौट गई। दोपहर एक बजे कई वकील व विधायक के कुछ करीबी भी सीबीआइ मुख्यालय के बाहर पहुंचे थे लेकिन कुछ देर बाद वापस चले गए। सीबीआइ दफ्तर के बाहर दिनभर मीडिया का जमावड़ा रहा ।
- Advertisement -
शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी सीबीआइ
सीबीआइ लखनऊ के संयुक्त निदेशक डॉ.जीके गोस्वामी ने बताया कि सीबीआइ को प्रारंभिक जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। शनिवार को विधायक को कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी। इससे पहले इधर, सीबीआइ की तीन टीमें शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे उन्नाव गईं और वहां पीडि़त किशोरी के बयान लेने के साथ ही पुलिसकर्मियों व डॉक्टरों से भी पूछताछ की। किशोरी के पिता की मौत के मामले में निलंबित एसओ माखी अशोक भदौरिया व उपनिरीक्षक केपी सिंह से पूछताछ की गई है। सीबीआइ भी पीडि़त किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराएगी। सीबीआइ को दिए बयानों में भी किशोरी ने विधायक पर लगाए आरोपों को दोहराया है। सीबीआइ ने विधायक के दो मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिए हैं। सीबीआइ फोन की फारेंसिक जांच भी करा सकती है। विधायक के मोबाइल से मिले कई नंबरों के बारे में भी जांच की जा रही है। येसीबीआई से संयुक्त निदेशक जीके गोस्वामी ने साफ कहा कि प्रारम्भिक जांच में विधायक की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत हैं और शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से उनकी रिमांड की मांग की जाएगी ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके
- Advertisement -
आइये जानते है शुक्रवार का घटनाक्रम
- शुक्रवार सुबह करीब 4:15 बजे आवास से उठाए गए विधायक
- सीबीआइ विधायक को लेकर सुबह करीब 4:40 बजे पहुंची मुख्यालय
- सुबह करीब नौ बजे उन्नाव के लिए रवाना हुईं तीन टीमें
- रात करीब साढ़े आठ बजे उन्नाव से लौटी सीबीआइ टीम
- रात साढ़े नौ बजे सीबीआइ ने दिखाई विधायक की गिरफ्तारी
- Advertisement -