- Advertisement -
दिल्ली- केकेआर को दो-दो बार चैम्पियन बनाने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल के बीच में ही कप्तानी से हाथ खींच लिए हैं। डेयरडेविल्स की कमान श्रेयस अय्यर को दी गई है।
आईपीएल में दिल्ली का प्रदर्शन
- Advertisement -
मौजूद आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 6 मैच खेले हैं और इनमे से 5 मैचों में डेयरडेविल्स को हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ एक ही मैच में उसे जीत मिली है। अंकतालिका में दिल्ली की टीम सबसे नीचे है। गंभीर अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर काफी परेशान थे और अब उन्होंने इस टीम का कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। खुद गंभीर का प्रदर्शन भी आईपीएल के इस सीजन में बहुत निराशाजनक रहा है। उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं और केवल 85 रन बनाए हैं जिनमें उनका एक अर्धशतक शामिल है।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर इससे पहले भी 2008, 2009 और 2010 में दिल्ली की टीम से खेल चुके हैं। वो आइपीएल में दूसरी बार दिल्ली की टीम से जुड़े जब इस साल जनवरी में आइपीएल की नीलामी में दिल्ली की टीम ने उन्हें 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनकी ये पारी दिल्ली की टीम की हालत नहीं सुधार सकी। वो 6 मुकाबलों में कप्तानी करने के बाद अपनी टीम को सिर्फ एक जीत ही दिला सके। जबकि गंभीर अपनी कप्तानी के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार आईपीएल की चैम्पियनशिप जिता चुके हैं।
- Advertisement -