- Advertisement -
दिल्ली- आसाराम पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप था। यह मामला 2013 का है, उस पर कई और भी मामले केस दर्ज हैं आसाराम आशीर्वाद देने के बहाने लड़कियों से छेड़छाड़ और यौनशोषण करता था ऐसे ही आरोप आसाराम के बेटे नारायण साईं पर लगे हैं और वो भी जेल में हैं। इस फेहेरिस्त में आसाराम अकेला नहीं है बल्कि गुरमीत राम रहीम नित्यानंद ,भीमानन्द, समेत कई और भी शामिल हैं।

गुरमीत राम रहीम
रॉक स्टार बाबा गुरमीत राम रहीम भी रेप के आरोप में जेल में बंद है गुरमीत राम रहीम पर अपनी पूर्व शिष्याओं के रेप समेत कई आरोप हैं। गुरमीत पर साधुओं को नपुंसक बनाने का भी आरोप है। फिलहाल गुरमीत राम रहीम रोहतक जेल में बंद है।

- Advertisement -
रामपाल
बाबा रामपाल या संत रामपाल आध्यात्म की दुनिया में कदम रखने से पहले हरियाणा की सिंचाई विभाग में इंजीनियर था. 18 साल तक नौकरी करने के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया और फिर सत्संग करने लगा और अपना सतलोक आश्रम स्थापित किया । रामपाल पर आरोप है कि उसके आश्रम के अस्पताल में गर्भपात सेंटर चलता था । उसके आश्रम से पुलिस ने छापामारी के दौरान हथियार और कई आपत्तिजनक दवाएं जब्त की थीं । रामपाल पर सरकारी काम में बाधा डालने समेत लोगों को बंधक बनाने का केस दर्ज है रामपाल फिलहाल देशद्रोह के आरोप में हिसार जेल में बंद है।
- Advertisement -

नित्यानंद
साल 2010 में स्वामी नित्यानंद के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और अश्लीलता के मामले दर्ज हुए थे। उनकी कथित सेक्स सीडी सामने आई. उन्हें अभिनेत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया है ।इसके बाद फॉरेंसिक लैब में हुई जांच में सीडी को सही बताया गया, लेकिन नित्यानंद के आश्रम ने उस सीडी की अमरीकी लैब की रिपोर्ट पेश की । इसमें सीडी से छेड़छाड़ की बात सामने आई। फिलहाल नित्यानन्द अपने आश्रम को दोबारा के चला रहा है।

भीमानन्द
इच्छाधारी बाबा उर्फ भीमानन्द बाबा बनने से पहले गार्ड के नौकरी करता था इच्छादारी संत के नाम से मशहूर भीमानंद अपने भक्तों के सामने नागिन डांस करता था 1997 में उसे लाजपत नगर इलाके से पुलिस ने देह व्यापार में शामिल होने के आरोप में गिरफ़्तार किया । भीमानन्द पर आरोप थे कि वो लड़कियों को फंसाकर उन्हें सेक्स रैकिट में शामिल करता है भीमानन्द का असली नाम शिवमूरत द्विवेदी है
- Advertisement -