अमेरिका ने रोकी विश्व स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग
- Advertisement -
वॉशिंगटन-अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की फंडिंग पर रोक दिया है । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को इसका ऐलान किया औक कहा कि डब्लूएचओ ने चीन में फैले कोरोनावायरस की गंभीरता को छिपाया एवं सही से अपनी भूमिका को नहीं निभा पाया है
ट्रम्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह डब्लूएचओ की फंडिंग रोकने का आदेश दे रहे हैं। डब्लूएचओ ने इस महामारी को लेकर पारदर्शिता नहीं रखी। यूएन की इस संस्था को सबसे ज्यादा फंड देने वाला अमेरिका अब इस पर विचार करेगा कि उस पैसे का क्या किया जाए। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका हर साल डब्लूएचओ को 400-500 मिलियन डॉलर फंड देता है।
फर्ज निभाने से चूका विश्व स्वास्थ्य संगठन- डोनाल्ड ट्रम्प
ट्रम्प ने कहा कि कोरोना को लेकर डब्लूएचओ अपना फर्ज निभाने में नाकाम रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन में जब यह वायरस फैला तो यूएन संस्था ने उसे छिपाने का प्रयास किया और इसके लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। इससे पहले भी ट्रम्प ने डब्लूएचओ पर चीन का पक्ष लेने का आरोप लगाया था।
ट्रम्प ने कहा, ‘‘चीन के वुहान शहर में जब कोरोना वायरस के मामले सामने आए तो डब्लूएचओ उसका आकलन करने में असफल रहा। क्या डब्लूएचओ ने मेडिकल एक्सपर्ट के जरिए चीन के जमीनी हालात का आकलन किया। इस महामारी को वुहान में ही सीमित किया जा सकता था और काफी कम जानें जातीं।’’ उन्होंने कहा कि हजारों जानें बच जातीं और विश्व की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान नहीं पहुंचता।
- Advertisement -
यूएन चीफ ने कहा- यह फैसला सही नहीं है
- Advertisement -
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्रम्प के फैसले को सही नहीं बताया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन या अन्य मानवीय संगठन की फंडिंग कम करने का यह वक्त उचित नहीं है। मेरा मानना है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए डब्लूएचओ को सपोर्ट देना चाहिए। हाल में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेसस ने कहा था कि कोविड-19 के मामले में राजनीतिक रंग देने से केवल मौत के आंकड़े ही बढ़ेंगे
आपको बता दें कि अमेरिका में 24 घंटे में 2,407 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में मौतों का आंकड़ा 26,047 हो गया है। वहीं, संक्रमण के 26,945 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 6,13,886 हो गई है। जॉन हॉपकिन्स युनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 19,86,986 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1,26,859 लोगों की मौत हो चुकी है।
- Advertisement -