कश्मीर में आंतकी हमला, तीन जवान शहीद , दो घायल ,सर्च ऑपरेशन जारी
- Advertisement -
श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला हुआ है। सोपार में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हुए बताए जा रहे हैं और 3 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। आतंकवादियों ने घात लगाकर सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने अहद बाब चौराहे के पास नूरबाग इलाके में यह हमला किया। हमले में घायल पांच जवानों को फौरन पास के एसडीएच अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो सीआरपीएफ जवानों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य घायल जवानों जिनमें एक सीआरपीएफ का ड्राइवर भी शामिल है, का इलाज चल रहा है।
- Advertisement -
शहीद जवानों की पहचान हैड कांस्टेबल राजीव शर्मा, कांस्टेबल खरड़े, कांस्टेबल सतपाल के रूप में हुई है। जबकि घायलों में हैड कांस्टेबल एमसी घोष व ड्राइवर कांस्टेबल जावेद शामिल हैं।
डीजीपी पुलिस दिलबाग सिंह ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि ये सुरक्षाकर्मी रोजाना की तरह सोपोर कस्बे की मुख्य सड़क पर अपने वाहन के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। आतंकवादियों को शायद इस बारे में पता था और उन्होंने पूरी योजना के साथ इस हमले को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है।
- Advertisement -