पालघर में संतों की हत्या पर लोगों का फूटा गुस्सा, ट्वीटर पर उद्धव ठाकरे को सुनाई खरी-खोटी/ अखाड़ा परिषद ने मांगा न्याय
- Advertisement -
मुम्बई- महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में जूना अखाड़े के दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना 16 अप्रैल रात की है जब दोनों संत एक किराये की गाड़ी में सवार होकर एक ब्रह्मालीन संत को समाधि देने जाते हुए 300 समुदाय विशेष की भीड़ ने हमला कर दिया । भीड़ जूना अखाड़ा के 2 वृद्ध संत जिनका नाम कल्पवृक्ष गिरि ,सुशील गिरि को क्रूरता से मार डाला गया।
पुलिस की भूमिका संदिग्ध
In #Palghar, #Maharashtra, 3 Sadhu saints were beaten to death by communalists, and you have not been condemned. @narendramodi pic.twitter.com/7DgVHi81iM
— Nishol Sadanandhan (@nishums123) April 19, 2020
वहीं पुलिस खड़ी देखती रही । जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उनमें साफ दिखता है कि जब संत बचने के लिए पुलिस वाले का हाथ पकड़े होते हैं तो पुलिस वाला अपना हाथ छुड़ा लेता है और भीड़ में मौजूद कुछ युवा पुलिस के सामने ही संतों की डंडे से पिटाई कर रहे होते हैं और संत इधर उधर बचने के लिए भाग रहे होते हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों और 110 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से 101 को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और नौ नाबालिगों को एक किशोर आश्रय गृह में भेज दिया गया है।
- Advertisement -
संतों समाज के साथ साथ सम्पूर्ण हिंदूओं में रोष
साधुओं की निर्मम हत्या को लेकर साधु-संतों सहित नेताओं ने रोष जताया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने रविवार को इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और चेतावनी दी कि अगर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गई तो महाराष्ट्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।
- Advertisement -
प्रयागराज में प्रवास कर रहे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में ब्रह्मलीन संत को समाधि देने जाते साधु-संतों पर पुलिस की मौजूदगी में एक धर्म विशेष के लोगों ने हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि पालघर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर अखाड़ा परिषद ने अपना विरोध जता दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
महंत गिरी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अखाड़ा परिषद हरिद्वार में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाएगी। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चेताया कि यदि सरकार ने हत्यारों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की तो सभी अखाड़े बैठक कर महाराष्ट्र सरकार के विरूद्ध आंदालन का शंखनाद करेंगे। साथ ही उन्होंने भक्तों से लॉकडाउन में ब्रह्मलीन हुए किसी साधु को समाधि देने जाते समय सीमित संख्या में ही जाने की अपील की है।
ट्वीटर पर लोगों का रोष दिख रहा है। #palghar और लगातार वर्ल्ड वाइड टॉप ट्रेंड़ में बना हुआ है ।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: मुख्यमंत्री
पालघर की घटना पर कार्रवाई की गई है। जिन्होंने २ साधुओं, १ ड्राइवर और पुलिस कर्मियों पर हमला किया था, पुलिस ने घटना के दिन ही उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध और शर्मनाक कृत्य के अपराधियों को कठोर दण्ड दिया जाएगा।
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 19, 2020
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर पालघर की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि पालघर की घटना पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने अपराध के दिन 2 साधुओं, 1 ड्राइवर और पुलिस कर्मियों पर हमला किया था। एक अन्य ट्वीट में कहा कि ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।16 तारीख की घटना पर 19 तारीख को मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट आया है जब उद्धव ठाकरे की सोशल मीडिया पर खिंचाई होने लगी ।
- Advertisement -