रामायण से लीडरशिप सीखेंगे जेएनयू के छात्र
- Advertisement -
नई दिल्ली- जेएनयू के छात्र और फैकल्टी अब रामायण से लीडरशिप के गुण सीखेंगे । इसकी जानकारी जेएनयू के वीसी प्रोफेसर जगदीश कुमार ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा है कि 2 और 3 मई को रामायण पर एक वेबीनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें जेएनयू के छात्र और फैकल्टी हिस्सा ले सकते हैं वेबीनार का समय शाम 4 बजे से 6 बजे तक रखा गया है उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ” 1946 में महात्मा गांधी ने कहा था कि राम समय से परे हैं वह महान हैं , कालातीत हैं निराकार हैं , उनसे बड़ा कोई नहीं है, वो मेरा राम हैं , वो मेरे भगवान और गुरु हैं जेएनयू रामायण से लीडरशिप सीखें पर एक सेमिनार का आयोजन कर रहा है, जेएनयू में सभी का स्वागत है”।
About Rama, in 1946, Mahatma Gandhi said: He is one without a second. He alone is great. There is none greater than He. He is timeless, formless, stainless. Such is my Rama. He alone is my Lord and Master.” JNU organizes leadership lessons from Ramayana. All from JNU are welcome. pic.twitter.com/lWAz98E7rB
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 28, 2020
- Advertisement -
आपको बता दें ये इस सेमीनार का आयोजन वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा , इससे पहले जेएनयू लगातार विवादों में रहा है कभी सीएए के विरोध को लेकर तो कभी आंतकी अफजल गुरू के समर्थन को लेकर। ये पहली बार में वामपंथी गढ़ में भगवान राम से नेतृत्व कैसे सीखें इस पर परिचर्चा हो रही है । परिचर्चा का आयोजन स्कूल ऑफ संस्कृत एण्ड इंडिक स्टडीज और स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिट्ररेचर एण्ड कल्चरल स्टडीज कर रहे हैं।
- Advertisement -