धरती पर आती हैं उड़न तश्तरियां ? पेंटागन ने जारी किए तीन विडियो
- Advertisement -
नई दिल्ली- क्या एलियन धरती पर आते रहे हैं इस सवाल का अभी भी उत्तर नहीं मिला है । सालों से आकाश में उड़न तश्तरियों को देखे जाने के दावे होते रहे हैं लेकिन असल में ये सिर्फ बातें ही हैं इनपर कभी मुहर नहीं लगी। लेकिन इस बार पेंटागन में तीन विडियो रिलीज किए हैं जिससे इस बात की पुष्टि हुई है, कि उड़न तश्तरियां हमारी दुनिया में आती रही हैं।अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने तीन वीडियो गुप्त सूची से हटाकर जारी किया है जिससे एक बार फिर एलियन चर्चा में हैं। इन वीडियो में यूएफओ (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट- उड़ने वाली अज्ञात वस्तु) दिख रहे हैं, जिन्हें अमेरिकी नेवी पायलट्स ने कैमरे में कैद किया था। यह पहली बार है कि अमेरिका सेना ने ऑफिसियली यूएफओ की बात स्वीकारी है ।
अमेरिकी रक्षा विभाग (डीओडी) ने कहा है कि उसने तीनों वीडियो को जारी करने को अधिकृत किया है। इसमें से एक नवंबर 2004 में कैद किया गया था और दो अन्य जनवरी 2015 के हैं। इन्हें 2007 और 2017 में अनधिकृत तरीके से रिलीज किया गया था। रक्षा विभाग ने बयान में कहा, ”डीओडी इस वीडियो को लोगों का यह भ्रम साफ करने के लिए जारी कर रहा है कि जो फुटेज सर्कुलेट हो रहा है वह सच है या नहीं और क्या ऐसे और वीडियो हैं या नहीं। वीडियो में देखी गई हवाई वस्तु “अज्ञात” की श्रेणी में ही है।”
- Advertisement -
Pentagon formally releases 3 Navy videos showing "unidentified aerial phenomena" https://t.co/DNtaSBpV0q pic.twitter.com/m2l1D7a1jo
— CBS News (@CBSNews) April 27, 2020
- Advertisement -
रिपोर्टों के मुताबिक, अमेरिका में तीन वीडियो आए हैं, जिनमें सैन्य विमानों का सामना UFO से होते दिखे जाने की बात कही जा रही है। पेंटागन ने इन वीडियो में उड़ती हुई नजर आ रही चीजों को UAP करार दिया है। पेंटागन ने सोमवार को कम से कम तीन लीक वीडियो को डीक्लासीफाई किया जो अमेरिकी नौसेना के पायलटों को अज्ञात उड़ान वस्तुओं का सामना करते हुए दिखाते हैं।
रक्षा विभाग के एक बयान के अनुसार, पेंटागन ने कहा कि ये वीडियो को जनता के लिए ‘किसी भी गलतफहमी को दूर करने’ के लिए जारी किया गया था। यह वीडियो नए नहीं है यह वीडियो 2004 और 2015 के बताए जा रहे हैं। इनमें से दो वीडियो 2017 में ऑनलाइन सामने आए थे। बताते हैं कि एक सुपर हॉर्नेट पायलट की 2014 में यूएफओ के साथ निकट की टक्कर थी। इस घटना के बाद, नौसेना ने पायलटों को इस तरह के उदाहरणों को रिपोर्ट करने के नए दिशानिर्देश जारी किए थे।
- Advertisement -