अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, कल ही कराया गया था अस्पताल में भर्ती
- Advertisement -
मुम्बई- मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है । मुम्बई के एचएन रिलायंंस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली । कल ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इरफान खान के दुनिया छोड़ जाने के गम में आंसू अभी सूखे भी नहीं हैं कि एक और महान कलाकार की मौत ने बॉलीवुड को झकझोर दिया है । कैंसर से जूझ रहे ऋषि कपूरr की हालत खराब होने पर बीती रात उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अभी । 67 साल के ऋषि कपूर ने हाल कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया है। बता दें, ऋषि कपूर को 2019 में कैंसर हुआ था और एक साल तक अमेरिका में उनका इलाज चला था।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी
- Advertisement -
ऐक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी
https://twitter.com/SrBachchan/status/1255709029336322048
- Advertisement -