दिल्ली एनसीआर में भूकम्प के झटके , हरियाणा का रोहतक रहा केंद्र
- Advertisement -
नई दिल्ली- दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार रात 9 बजकर 8 मिनट 40 सैकेंड के आस-पास भूकम्प से झटकों से दिल्ली एनसीआर धरती हिल उठी। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद समेत अन्य जगहों पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं।
- Advertisement -
भूकम्प के झटकों को महसूस करके लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकम्प की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है । इस भूकम्प का केंद्र हरियाणा का रोहतक बताया जा रहा है जबकि भूकम्प केंद्र की गहराई 5.5 किलोमीटर धरती के नीचे बताई जा गई है । जब से लॉकडाउन हुआ है तब से दिल्ली एनसीआर में कम तीव्रता वाले भूकम्प लगातार आ रहे हैं। आज आए भूकम्प की तीव्रता पीछे आए सभी भूकम्पों से अधिक बताई जा रही है । अभी इस भूकम्प से कहीं से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। लॉकडाउन के दौरान पांचवी बार है जब दिल्ली एनसीआर के निवासियों भूकम्प के झटके महसूस हुए हैं।
- Advertisement -