पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा ओपन लेटर , कोरोना से लेकर अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर रखी राय
नरेंद्र मोदी 2.0 का एक साल पूरा
- Advertisement -
नई दिल्ली- केंद्र में नरेंद्र सरकार 2.0 सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों के नाम खुला खत लिखा है । पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी चिट्ठी ने कोरोना से लेकर अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर बात की है। उन्होंने लिखा है भा की कोरोना के इस संकट से देश जल्द ही उबर आएगा । उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है ।
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर दुनिया को चौकाएंगे
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, कोरोना के बाद अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। भारत में आर्थिक क्षेत्र में दुनिया को चकित और प्रेरित करने का सामर्थ्य है, लेकिन इसके लिए पहले देश को आत्मनिर्भर बनाना होगा। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के सहारे भारत आयात पर निर्भरता कम कर आत्मनिर्भर बनने में सफल होगा। वैसे उन्होंने यह स्वीकार किया कि यह काम इतना आसान नहीं है और देश के सामने बहुत सारी चुनौतियां और समस्याएं हैं। जिन्हें दूर करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
कोरोना से जंग में दुनिया की भारत के प्रति बदली सोच
उन्होंने लिखा है कि जब दुनिया के बड़े बड़े हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर वाले देश कोरोना से मजबूती से लड़ाई नहीं लड़ पर रहे हैं ऐसे में भारत ने बड़ी आबादी और कम संसाधनों में इस लड़ाई को बहुत बेहतरी से लड़ रहा है । जब दुनिया सोच रही थी कि भारत में बड़ी आबादी और कम संसाधनों के चलते कोरोना बहुत बड़ी तादात में जनहानि करेगा ऐसे में भारत की जनता ने पूरे दुनिया के सामने एकजुटता की मिसाल पेश की है।
- Advertisement -
धैर्य से मिलेगी कोरोना पर जीत
- Advertisement -
पीएम मोदी ने कहा है, ‘हमें इस बात का ध्यान रखना होगा जो असुविधा हम झेल रहे हैं, उससे किसी तबाही में न बदलने पाए। इसलिए यह हर भारतीय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि वह नियमों और गाइडलाइंस का पालन करे। देश ने अब तक धैर्य दिखाया है और आगे भी इसे बरकरार रखना चाहिए। यही एक सबसे बड़ी वजह है कि आज भारत दूसरे कई देशों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है। यह एक लंबी लड़ाई है लेकिन हम जीत के रास्ते पर बढ़ने की शुरुआत कर चुके हैं और यह जीत हमारे सामूहिक प्रयास से मिलेगी।’
राममंदिर ,370 और तीन तलाक का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने पिछले एक साल में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370, राम मंदिर, तीन तलाक और नागरिकता कानून में संशोधन लंबे समय तक याद रखे जाएंगे। इन फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे भारत की विकास यात्रा को नई गति मिली है और लोगों की लंबे समय की अपेक्षाएं पूरी हुई हैं। सेनाओं के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन और 2022 में मिशन गगनयान की तैयारियों को उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताया।
- Advertisement -