कुमार विश्वास का दिल्ली सरकार पर तंज- ऐड के लिए हैं, पैसे सैलरी के लिए नहीं
- Advertisement -
नई दिल्ली- कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली सरकार ने केंद्र से 5 हजार करोड़ रुपये की मदद मांगी है। दिल्ली सरकार का कहना है , कि उनके पास स्टाफ को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं, इसलिए पैसा जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्वीट दोनों के जरिए कही। वह बोले कि मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की राशि की मांग की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मदद के लिए ट्वीट किया है।
लाखों Cr की चुनावी-रेवड़ियाँ, टैक्सपेयर्स के हज़ारों Cr अख़बारों में 4-4 पेज के विज्ञापन व चैनलों पर हर 10 मिनट में थोबड़ा दिखाने पर खर्च करके, पूरी दिल्ली को मौत का कुआँ बनाकर अब स्वराज-शिरोमणि कह रहे हैं कि कोरोना से लड रहे डॉक्टरों को सैलरी देने के लिए उनके पास पैसा नहीं हैं👞
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 31, 2020
- Advertisement -
वहीं आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर तंज कसा है उन्होंने कहा है “लाखों करोड़ की चुनावी-रेवड़ियाँ, टैक्सपेयर्स के हज़ारों करोड़ अख़बारों में 4-4 पेज के विज्ञापन व चैनलों पर हर 10 मिनट में थोबड़ा दिखाने पर खर्च करके, पूरी दिल्ली को मौत का कुआँ बनाकर अब स्वराज-शिरोमणि कह रहे हैं कि कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों को सैलरी देने के लिए उनके पास पैसा नहीं हैं”
इतना ही नहीं खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके केंद्र सरकार ने आपदा के इस काल में मदद की गुहार लगाई है । आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े किए हैं
- Advertisement -