भारत में जल्द हारेगा कोरोना , ठीक होने वालों की तादाद तेजी से बढ़ी
- Advertisement -
नई दिल्ली- कोरोना माहमारी के खिलाफ पूरा भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है। भारत में इस जानलेवा वायरस को मात देने के लिए हर राज्य ने बड़ी तैयारी कर रखी है। बेहद संक्रामक होने के कारण इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद तो हर रोज बढ़ रही है लेकिन खुशी की बात ये है कि कोविड-19 से देश में मौतों का आंकड़ा घट रहा है और कोरोना से लड़कर ठीक हो रहे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अगर यही ट्रेंड आगे बना रहा था भारत में कोरोना से लड़कर स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ेगी जिससे कोरोना को हराने में काफी मदद मिलेगी ।
- Advertisement -
महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में बढ़ते मामलों के चलते संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक पूरे देश 1.98 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 48 फीसदी हो गई है। देश में कोरोना वायरस के 97,581 एक्टिव केस हैं, अब तक 95,526 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 5,598 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से सबसे प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार को पार कर गया है। भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शीर्ष 10 देशों की लिस्ट में सातवें नम्बर पर आ गया है। वहीं कुछ मेडीकल प्रोफेशन से जुड़े लोगों का मानना है कि कोरोना भारत में कम्युनिटी ट्रांसमीशन वाली फेज में प्रवेश कर चुका है । जहां अब कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी होने की आशंका है । लेकिन भारत में स्वास्थ्य सेवाएं कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से चाक-चौबंद हैं। इसलिए धबराने की कोई जरूरत नहीं है।
- Advertisement -