गिलगित बाल्टिस्तान में पाकिस्तान बौद्ध धर्म से जुड़ी निशानियों को कर रहा है खत्म
भारत ने जताई आपत्ति कहा गिलगित बाल्टिस्तान पर अवैध कब्जे को खाली करे पाकिस्तान
- Advertisement -
नई दिल्ली- पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में हाल ही में बौद्ध कलाकृतियों को नुकसान पहुँचाने और उन पर पाकिस्तानी झंडे उकेरने की घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर पाकिस्तान को फटकार लगाने के साथ ही चिंता व्यक्त करते हुए पाकिस्तान से जल्द से जल्द PoK के सभी अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों को खाली करने की सलाह दी है।
- Advertisement -
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (Anurag Srivastava, spokesperson, MEA) ने पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय इलाके गिलगित-बाल्टिस्तान में बौद्ध सांस्कृतिक सम्पदा को नुकसान पहुँचाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है , यह काफी चिंता की बात है कि बौद्ध निशानियों को नष्ट किया जा रहा है और भारतीय क्षेत्र पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे के बाद धार्मिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता को ऐसे खत्म किया जा रहा ।
पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से गिलगित बाल्टिस्तान में पाकिस्तान सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण बौद्ध धर्म से जुड़े प्रतीकों को नष्ट कर रहा है। पाकिस्तान यहां पर पाकिस्तानी झंडे को उकेर रहा है। जिससे बौद्ध धर्म की प्राचीन निशानियों को नुकसान पंहुच रहा है।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भारत के हिस्से में आता है लेकिन पाकिस्तान ने इस पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्राचीन सभ्यता और सांस्कृतिक विरासतों का अपमान करने वाली ऐसी घटनाएँ निंदनीय हैं। हमने इस अमूल्य पुरातात्विक धरोहर को दोबारा स्थापित करने के लिए और इसे संरक्षित करने के लिए विशेषज्ञों से माँग की है कि वह तत्काल वहाँ पहुँचें।
उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले गिलगित-बाल्टिस्तान के चिलास इलाके में 800 ईसवी की कर उन पर पाकिस्तानी झंडे उकेरे गए थे। ये नक्काशियाँ और कलाकृतियाँ पुरातत्व की दृष्टि से बहुत अहम हैं।
We have conveyed our strong concern at reports of vandalism, defacement and destruction of invaluable Indian Buddhist heritage located in so-called “Gilgit-Baltistan” area of the Indian territory under illegal and forcible occupation of Pakistan: Anurag Srivastava, MEA pic.twitter.com/cCWBad5EHi
— ANI (@ANI) June 3, 2020
विदेश मंत्रालय ने सख्त चेतवानी देते हुए कहा – “हमने पाकिस्तान से एक बार फिर कहा है वह अवैध रूप से कब्जा किए सभी क्षेत्रों को तत्काल रूप से खाली कर दे और वहाँ रहने वाले लोगों के सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारों का उल्लंघन करना बंद करे।”
आपको बता दे पाकिस्तान इस क्षेत्र में चीन के सहयोग से एक बांध का निर्माण भी करना चाहता है चीन के एक कम्पनी से इस बाबत पाकिस्तान ने करार किया है ।
- Advertisement -