
- Advertisement -
नई दिल्ली- केरल के मलप्पुरम जिले में गर्भवती भूखी हथिनी भोजन की तलाश में जंगल के बाहर आ गई। वह गांव में भटक गई। कुछ स्थानीय लोगों ने उसके साथ शरारत की और उसे अनानास में पटाखे भरकर खिला दिया। भूख से बेहाल हथिनी ने वह अनानास खा लिया और कुछ ही देर में उसके पेट के अंदर पटाखे फटने लगे। अधिकारियों ने बताया कि पटाखे उसके मुंह में फट गए जिससे मुंह और जीभ बुरी तरह से जख्मी हो गए। दर्द के कारण वह कुछ खा नहीं पा रही थी। उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी कुछ नहीं मिल पा रहा था। उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। इस अमानवीय घटना से लोगों में रोष हैं।
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) June 3, 2020
टाटा संस के एमेरेट्स चैयरमैन रतन टाटा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया है और लिखा है ” मैं दुखी और स्तब्ध हूं एक निर्दोष और गर्भवती हथिनी को लोगों के एक समूह ने अन्नानास में पटाखे खिलाकर मार दिया। जानवरों के खिलाफ ऐसे कृत्य मानव हत्या से किसी प्रकार कम नहीं हैं , न्याय की जरूरत है”
केंद्र सरकार ने मांगी विस्तृत जानकारी
- Advertisement -
केरल के साइलेंट वैली फॉरेस्ट में हथिनी को पटाखे के साथ अनानास खिलाने की घटना में अब केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है। इस बारे में केरल सरकार से जवाब मांगा गया है। पटाखे खा लेने की वजह से हथिनी के मुंह और पेट में चोटें आईं थीं और बाद में इसकी मौत हो गई। इस बारे में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकास जावड़ेकर ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।घटना की अमानवीयता को देखते हुए केरल सरकार भी इस मामले में काफी सक्रिय हो गई है। राज्य सरकार ने बताया कि घटना की जांच के लिए वाइल्डलाइफ क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम को भेजा गया है। केरल में हथिनी की हत्या के दोषियों के बारे में जानकारी देने वालों को सामने लाने के लिए ह्यूमेन सोसायटी इंटनैशनल/इंडिया ने 50 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
- Advertisement -
पटाखों से घायल हुई हथिनी पास के तलाब में जाकर खड़ी हो गई लेकिन पानी भी उसको राहत न दे सका । ऐसे में कुछ लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद पहुंची रेस्क्यू टीम हथिनी को लेकर चली गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। रास्ते में ही हथिनी ने दम तोड़ दिया और उसके साथ ही बच्चा ही मर गया। ये दृश्य देखकर रेस्क्यू टीम की आंखों से भी आंसू छलक पड़े।
മാപ്പ്… സഹോദരീ .. മാപ്പ് …അവൾ ആ കാടിന്റെ പൊന്നോമനയായിരുന്നിരിക്കണം. അതിലുപരി അവൾ അതിസുന്ദരിയും സൽസ്വഭാവിയും…
Mohan Krishnan द्वारा इस दिन पोस्ट की गई शनिवार, 30 मई 2020
रेस्क्यू टीम का हिस्सा रहे वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने अपना दर्द बयां करते फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘उसने (हथिनी) सभी पर भरोसा किया। जब वह अनानास खा गई और कुछ देर बाद उसके पेट में यह फट गया तो वह परेशान हो गई। हथिनी अपने लिए नहीं, बल्कि उसके पेट में पल रहे बच्चे के लिए परेशान हुई होगी, जिसे वह अगले 18 से 20 महीने में जन्म देने वाली थी।’
डॉक्टर्स ने हथिनी के शरीर की जांच करने के बाद जो बात कही, उसे सुनकर शायद किसी की भी आंखे छलक पड़ें। जांच करने के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि पटाखे उसके हथिनी के मुंह में फट गए थे। इसकी वजह से उसके मुंह का निचला हिस्सा और जीभ बुरी तरह जल गई थी। ऐसे में दर्द के कारण वह कुछ खा नहीं पा रही थी। काफी समय तक हथिनी भूखी भी थी, जब पेट में पल रहे बच्चे को भी कुछ नहीं मिल पाया, उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। ये बेहद दर्दनाक मौत थी।
लोगों ने जताया सोशल मीडिया पर गुस्सा
Somewhere in God's own country, not Kerala..#Elephant pic.twitter.com/TUdVTdfBVj
— Rashi Verma (@AdvRashi) June 3, 2020
- Advertisement -