
केरल गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार , तीन से हुई पूछताछ
- Advertisement -
नई दिल्ली- केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। केरल के वन मंत्री के राजू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपी का नाम पी विल्सन है और वह नकदी फसलों और मसालों के एक फार्म में काम करता है। इससे पहले गर्भवती हथिनी के मौत के मामले में तीन संदिग्धों से पूछताछ की गई।
क्या है पूरा मामला
इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया। केरल के साइलेंट वैली नेशनल पार्क की एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था। अनानास चबाते ही उसमें हुए विस्फोट से हथिनी का जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। हफ्तेभर बाद 27 मई को मलप्पुरम में वेल्लियार नदी में हथिनी की मौत हो गई थी। इसके बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि हथिनी गर्भवती थी। मामला सामने आते ही लोगों में गुस्सा फैल गया। केरल ही नहीं देश के हर कोने से दोषियों को सख्त सजा की आवाज उठी। केरल सरकार ने जांच के लिए वन विभाग की विशेष जांच टीम गठित की है। इस मामले के सामने आने के बाद केरल के वन विभाग ने ट्वीट कर कहा कि हथिनी की मौत के मामले में वन्यजीव संरक्षण कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
खुद को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री का मीडिया एडवायजर बताने वाले शख्स का दावा
खुद को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री का मीडिया एडवायजर बताने वाले अमर प्रसाद रेड्डी ने ट्वीट किया है कि ” केरल में हाथी के हत्या के मामले में अमजद अली और तमीम शेख को गिरफ्तार किया गया है , मैं मुख्यमंत्री ऑफिस के मांग करता हुए कि धर्म , जाति या पंथ से बिना प्रभावित हुए बिना दया के पारदर्शी जांच सुनिस्चित करें”। लेकिन फिलहाल उनका यह ट्वीट नजर नहीं आ रहा है।
- Advertisement -
वहीं उन्होंने दूसरा ट्वीट करके जानकारी दी है कि केरल के कोल्लम जिले में एक और मादा हाथी का शव पाया गया है जो सम्भवत: खाने में पटाखे मिला होने के कारण मौत के मुंह में समा गई हो । उन्होंने सीएमओ केरल को टैग करते हुए लिखा है “मुझे निशाना बनाने के बजाय, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इन अमानवीय घटना को रोकने के लिए एक विशेष जांच गठित करें।
Another Elephant Found Dead In Kerala, Could Have Died From Cracker-Filled Food. – The body of a young female elephant was found in Kollam district. Source @LogicalIndians @CMOKerala instead of targeting me, I urge you to put a Special Investigation team to stop this inhumane. pic.twitter.com/7XPE7z4Oo0
— Amar Prasad Reddy (@amarprasadreddy) June 5, 2020
- Advertisement -
मेनका गांधी से लेकर उद्योगपति रतन टाटा ने न्याय की मांग करते हुए आवाज उठाई थी और सरकार ने न्याय सुनिस्चित करने की मांग की थी ।
वामपंथी और बॉलीवुड ने की थी हिंदुओं से जोड़ने की कोशिश
केरल में हथिनी की हत्या को लेकर हिंदुओं के प्रति घृणा का खेल शुरू कर दिया गया था । कई पत्रकार और बॉलीवुड हस्तियों ने ” जिसको पूजते हो उसी को दुख पंहुचाते हो जैसे ट्वीट भी किए थे’ जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट और टाइम्स ऑफ इंडिया की पत्रकार समीना शेख शामिल हैं। समीना ने भगवान गणेश की फोटो के साथ ट्वीट किया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था और उस पर सफाई भी दी गई थी।
We worship Lord Ganesha and kill and abuse elephants. We worship Lord Hanuman & get pleasure out of watching monkeys being chained & performing degrading tricks. We worship and revere female goddesses and resent strength in women,abuse,maim them & practise female infanticide. 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) June 3, 2020

फिलहाल केरल सरकार द्वारा कुछ भी साफ तरीके से नहीं कहा गया है , वहीं पूरे देश में इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है । गिरफ्तार आरोपी का नाम अभी तक किसी के सामने नहीं आया है।
- Advertisement -