“वह मुझे मार देगा, बचा लो”हिन्दु महिला ने खुद को मुस्लिम पति से बचाने की लगाई गुहार
- Advertisement -
नई दिल्ली- एक महिला ट्वीटर पर खुद को अपने पति से बचाने की गुहार लगा रही है । महिला का नेहा जोगी है और वो खुद को अपने पति नफीस खान से खुद की जान बचाने की गुहार लगाती दिख रही है महिला का कहना है कि उसने पुलिस में भी शिकायत भी थी लेकिन पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वीडियो के जरिए उसने अपने और अपने परिवार की रक्षा के लिए लोगों से रो-रोकर गुहार लगाई है। नेहा ने कहा है कि जब वह मर जाएगी तो उसके बाद पुलिस कार्रवाई का क्या मतलब रहेगा। वीडियो को अधिवक्ता करुणेश शुक्ला नाम के ट्वीटरअकाउंट से शनिवार को ट्विटर पर शेयर किया गया है। जिसमें में नेहा ने नसीफ खान से शादी करने का और उसके बाद प्रताड़ना का अनुभव बताया है।
हिन्दू समाज से रो-रोकर गुहार लगा रही है..
लब जिहाद की शिकार लड़की नेहा ने नफीस खान के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था,लेकिन अब वो नेहा के जान के पीछे पड़ा है, कभी उसके घर पर पत्थर बरसाये जा रहें हैं, कभी रात को दरवाजा ठोका जा रहा है।
अब तो आंखें खोल लो हिन्दू समाज की लड़कियों ।🙏 pic.twitter.com/IZ4rDJdRac
— Karunesh Shukla करुणेश शुक्ला (@karuneshshukla8) June 6, 2020
- Advertisement -
महिला बताती है कि वह दिल्ली के बुराड़ी की रहने वाली है उसे एक मुस्लिम युवक द्वारा शादी में धोखा दिया गया। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया था और उस पर लगातार धर्म परिवर्तन करने के लिए दवाब बनाता रहा।
महिला वीडियो में कहती है कि उसने पहले तो मेरे होने वाले बच्चे का लिंग परीक्षण कराया। इसके बाद मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि जब इस मामले में उसने पुलिस में शिकायत की तो उन्होंने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक काउंसलिंग नहीं हो जाती तब तक शिकायत नहीं ले सकते।
- Advertisement -
इसके बाद महिला ने बिलखते हुआ कहा, “अगर वह मुझे एक दिन मार ही देगा तो मैं परामर्श लेकर क्या करुँगी। मैं अपने हिंदू भाइयों और बहनों से भीख माँगती हूँ और सभी से मैं अपनी गलती (शादी) के लिए माफी माँगती हूँ। वह मार देगा। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।”
नेहा बताती है कि उसके पति का पूरा परिवार ही क्रिमिनल बैकग्राउंड का है उसके पति के दो अन्य भाइयों पर भी गम्भीर मामलों में केस दर्ज है पीड़ित वीडियो में कहती है कि उसके घर पर हर दिन पथराव किया जाता है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। “मैं कहाँ जाऊँगी? कृपया मेरी मदद करें। इसके बाद वीडियो में उसकी बुजुर्ग माँ भी दिखती है। उन्होंने रोते हुए हाथ जोड़कर लोगों से अपील की और कहा कि मैं हिंदू समाज से हाथ जोड़कर विनती करती हूँ। वे हमें मार देंगे। कृप्या हमारी सहायता करें।
- Advertisement -