दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना से जनता को बचाने का वादा करते हुए खुद पड़े बीमार, कल होगा कोरोना टेस्ट
- Advertisement -
नई दिल्ली – दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढते जा रहे है इसी बीच दिल्ली के लिए एक और चिंताजनक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें रविवार से हल्का बुखार और गले में खराश है। कोरोना वायरस के रिस्क को देखते हुए कल उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। खबरों के अनुसार, कल दिल्ली में कोरोना की स्थिति की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। जिसके ऐहतियातन उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है। आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में एसिम्प्टोमेटिक और प्री-सिम्प्टोमेटिक केसेज के कोरोना टेस्ट पर रोक लगा रखी है। सिर्फ लक्षण वाले संदिग्धों का टेस्ट होता है।
- Advertisement -
आम आदमी पार्टी में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पिछले कुछ दिन में सीएम के संपर्क में आने वालों लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। भारद्वाज ने कहा कि ‘सीएम सेल्फ क्वारंटीन में हैं। कल सुबह टेस्ट के बाद पक्का पता चलेगा।’ मंत्री ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग्स तो दूर-दूर बैठकर होती थीं।
बता दें कि कोरोना के लक्षण में बुखार आना और गले में खराश की शिकायत सबसे पहले लक्षणों में एक है। यही लक्षण केजरीवाल में अभी फिलहाल शुरुआती तौर पर दिख रहे हैं। हालांकि, बीमारी के लक्षण के बाद खुद उन्होंने अपने को आइसोलेट कर लिया है। अब कोरोना टेस्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि यह सामान्य बुखार है या कोरोना से जुड़ा है। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है।
- Advertisement -