- Advertisement -
नई दिल्ली- लद्दाख में सीमा पर चीन से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क और तैयार है। चीन पिछले कुछ दिनों से सीमा पर अपने सैनिकों की तैयारी का वीडियो जारी कर रहा है। इस बीच, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने आज लद्दाख में सीमा की सजगता से रक्षा कर रहे भारतीय सेना के वीडियो को ट्वीट किया है। ध्रुव वॉरियर्स नामक इस वीडियो में भारत की पूरी तैयारी दिखाई दे रही है। इस वीडियो में भारतीय सेना की जल, थल और नभ की तैयारी दिखाई दे रही है। सेना के इस वीडियो को चीन को जवाब माना जा रहा है।
This inspiring and breathtaking video of Indian Army (@adgpi), who are securing our borders in the northern part of Ladakh is a must watch. pic.twitter.com/1le8vltPXS
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) June 8, 2020
- Advertisement -
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी इस 2 मिनट 4 सेकेंड के इस वीडियो में सेना के आसामान से लेकर जमीन तक की तैयारियों और प्रशिक्षण को दिखाया गया है। यहां तक कि रात में भी भारतीय सेना किस सजगता से इस दुर्गम इलाके में अपना परचम लहराती है यह भी इस वीडियो में है।
चीन के प्रोपेगैंडा को भारत का जवाब
- Advertisement -
वीडियों में जवानों को हर तरह के युद्ध के लिए तैयार रहने वाले प्रशिक्षण को भी दिखाया गया है। कहीं भी कहीं भी सूत्र वाक्य के साथ हेलिकॉप्टर से जवानों की जंपिंग और पैराशूट के जरिए जमीन पर उतरना और दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने को भी दिखाया गया है। इस वीडियों को चीनी सेना की प्रोपेगैंडा का जवाब माना जा रहा है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सेना (PLA) के टैकों के साथ युद्धाभ्यास का वीडियो जारी किया है। ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीनी पीएलए के सैनिक अपने आमर्ड वीकल की टेस्टिंग कर रहे हैं। पीएलए के इस वीडियो में चीनी सैनिक अपने टैंकों के साथ किसी पहाड़ी इलाके में अभ्यास कर रहे हैं।इससे पहले सोमवार को लद्दाख सीमा पर जारी तनाव को लेकर शनिवार को हुई कोर कमांडर लेवल की बातचीत के बाद अपना दोहरा चरित्र दिखा दिया था। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने मध्य चीन के हुबेई प्रांत से चीन और भारत के बीच सीमा पर तनाव के बीच ऊंचाई वाले उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हजारों पैराट्रूपर्स और बख्तरबंद वाहनों के साथ बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास का आयोजन किया। इसका वीडियो जारी करके ग्लोबल टाइम्स ने भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की।
- Advertisement -