
भारतीय एयर फोर्स से डरा पाकिस्तान , कराची में कर दिया ब्लैक आउट, लोग बोले भारत ने हमला कर दिया
- Advertisement -
नई दिल्ली- पाकिस्तान में पूरे दिन ट्वीटर पर हल्ला रहा कि भारतीय एयर फोर्स ने कराची पर हमला कर दिया है मंगलवार की रात कराची में ब्लैक आउट कर दिया गया । ट्वीटर पर लोग कमेंट कर सही जानकारी मांगने लगे । एनबीसी न्यूज के एक पूर्व रिपोर्टर वाज खान ने ट्वीट किया कि भारतीय विमानों के पाकिस्तान में उड़ान भरने की अफवाह है। अफवाहें आ रही हैं कि भारतीय वायुसेना ने गुलाम कश्मीर (PoK) और सिंध-राजस्थान सेक्टर में घुसपैठ की है। आपको इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। पाकिस्तान में ट्विटर पर भी यही चर्चा रही कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने कराची पर हमला कर दिया है।
दरअसल पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद खौफ बैठ गया है । अपनी आतंकी गतिविधियों के चलते पाकिस्तान को डर सताने लगा है कि आतंकी कैम्पों को नष्ट करने के लिए भारत कभी भी एयर स्ट्राइक कर सकता है । दरअसल इसी डर के चलते पाकिस्तानी एयर फोर्स कराची के पास हाई मार्क नाम से युद्धाभ्यास कर रही है। जिस पर भारतीय सेना पूरे तरीके से नजर बनाए हुए है।कराची के आसमान के करीब हो रहे इस युद्धाभ्यास में पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू और अन्य विमान शामिल हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार यह युद्धाभ्यास पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में हो रहा है और पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने इस हवाई अभ्यास की जानकारी देने के लिए ‘नोटिस टू एयरमैन’ जारी किया है। सूत्रों ने कहा, ‘भारतीय वायुसेना उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है क्योंकि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान रात के समय उड़ान भरने सहित विभिन्न युद्धाभ्यास कर रहे हैं। इसमें चीनी जेएफ-17, एफ-16 एस और मिराज-3एस विमान भी शामिल हैं।’
पाकिस्तान में बैठा भारतीय कार्रवाई का डर
- Advertisement -
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी विमान भी पिछले साल फरवरी में भारतीय वायुसेना की ओर से बालाकोट में किए गए हवाई हमले जैसे किसी अन्य हमले की आशंका के चलते रात के समय होने वाली किसी छापेमारी के बचाव के लिए सैन्य अभ्यास कर रहे हैं। पाकिस्तानी जेट ने अभ्यास अभियानों के लिए मंगलवार की रात कराची शहर से बड़े पैमाने पर उड़ान भरी थी। पिछले महीने कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल के शहीद होने के बाद भारतीय वायुसेना के किसी बदले की कार्रवाई की आशंका के चलते पाकिस्तानी वायुसेना ने रात के समय उड़ान भरना शुरू कर दिया था।
जवानों के शहीद होने का बदला लेगा भारत
- Advertisement -
बता दें कि दो मई को हुए आतंकी मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। मुठभेड़ में जवानों के शहीद होने से पाकिस्तान को भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा था। हालांकि कराची के आसमान में युद्धक विमानों के शोर से उनकी अपनी आवाम तो डर ही गई थी, बल्कि वहां का मीडिया भी घबराकर इसे भारतीय विमानों की आवाजाही बताने लगा।
- Advertisement -