- Advertisement -
मुम्बई- सुशांत सिंह राजपूत की ख़ुदकुशी ! असंभव सी हक़ीक़त लगती है , आज बॉलीवुड ने एक होनहार एक्टर को खो दिया ऐसा एक्टर जिसने अपने दम पर बॉलीवुड में एक पहचान बनाई थी। पटना जैसे शहर से निकलकर सुशांत ने एक्टिंग के क्षेत्र में जो पहचान बनाई थी वो वाकई कई स्ट्रगलिंग एक्टरों के लिए प्रेरणा देती थी। लेकिन आज वो चमकता सितारा चला गया । जिसमें असीम संभावनाएं थी । अभी पुलिस मामले की तफ्तीस कर रही है, तफ्तीस के बाद ही सुशांत ने सुसाइड क्यों की इसकी वजह का पता चल पाएगा । आज पूरा बॉलीवूड शोक कि लहरों में डुबा है तमाम दिग्गज अभिनेता से लेकर उनके चहेते सभी यह दुख भरी खबरों को जानकर हताश है। अभिनेता ने फिल्मी जगत मे अभी अपनी मौजूदगी दर्ज ही की थी, एक से एक दमदार फिल्में की शुरुआत ही कर रहे थे कि न जाने ऐसी कौन सी मुसीबत आन पड़ी जो खुदकुशी करने पर बन आई। तमाम फिल्मी सितारे ने अपने शोक भरी प्रतिक्रिया से सुशांत राजपूत को याद कर रहे हैं
फिल्म एक्टर अनुपम खेर कहते है -मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत….आख़िर क्यों?….क्यों?
मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत….आख़िर क्यों?….क्यों? 💔
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2020
वहीं फिल्मी दिग्गज अक्षय कुमार ने कुछ इस तरह से अपना शोक व्यक्त किया है- ईमानदारी से कहूं तो इस खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया है मुझे याद आ रहा है फिल्म छिछोरे का दृश्य ,, काश मै भी इसका हिस्सा होता .. ऐसा प्रतिभाशाली अभिनेता … भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।
- Advertisement -
Honestly this news has left me shocked and speechless…I remember watching #SushantSinghRajput in Chhichhore and telling my friend Sajid, its producer how much I’d enjoyed the film and wish I’d been a part of it. Such a talented actor…may God give strength to his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2020
पूरा फिल्मी जगत गहरे शोक में है यह साल 2020 बॉलीवुड के लिए बेहद निराशपुर्ण रहा है । इससे पहले बॉलीवूड अपने दो दिग्गज को खो चुका है और यह खबर फिल्मी जगत के लिए सदमें से कम नही है। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी अपनी शोक व्यक्त कि है -शब्दों से परे हैरान !! # सुशांतसिंह राजपूत नहीं …. गहरा दुःख हुआ !!
Shocked beyond words !!!! #SushantSinghRajput no more …. deeply saddened!!
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 14, 2020
डायरेक्टर रितेश सिद्धवानी ने सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
- Advertisement -
Absolutely shocked and sad upon hearing of Sushant’s demise! A kind soul and an extremely talented actor, gone too soon. Rest in peace.
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) June 14, 2020
इसके अलावा देश के तमाम बड़े नेता ने राजपूत को शोक भरी प्रतिक्रिया से याद कर रहे है ।
प्रधान मंत्री मोदी से लेकर कानून मंत्री , रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने दुख भरी लहजों में याद किया ।
नरेंन्द्र मोदी -सुशांत सिंह राजपूत … एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों साथ छोड़ गए। उनके निधन से स्तब्ध हुँ। मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।
Sushant Singh Rajput…a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
कानून मंत्री रवि शंकर कुछ इस तरह से कहते है -यह जानकर के लिए चौंक गए कि सुपर प्रतिभाशाली अभिनेता # सुशांतसिंह राजपूत रहे । वह मेरे शहर पटना से था। पिछले साल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में उनसे मिलना याद रहेगा । उन्होंने मुझे बताया था कि उनका परिवार राजीव नगर, पटना में रहता था। उसे मीलों चलना था। वह बहुत जल्द निकल गया।
Shocked to learn that super talented actor #SushantSinghRajput is no more.He was from my city Patna. Remember meeting him in Rashtrapati Bhawan during oath taking ceremony last year. He had told me that his family lived in Rajiv Nagar,Patna. He had miles to go. He left too soon.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 14, 2020
कवि कुमार विश्वास ने भी सुशांत सिंह राजपूत के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के पर दुख जताया है “स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़ “तुम गए क्या शहर सूना कर गए, दर्द का आकार दूना कर गए..!” #SushantSinghRajput।
स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़😢
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!”#SushantSinghRajput pic.twitter.com/fasJ7se2P6— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 14, 2020
बिहार के पटना में जन्में सुशांत का फिल्मी करियर काफी अच्छा चल रहा था। करियर में उन्होंने एमएस धोनी जैसी हिट फ़िल्म दी थी।फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सुशांत थिएटर और टीवी में काफी लोकप्रिय चेहरा बन चुके थे ।
- Advertisement -
[…] उन्होंने आत्महत्या भी की है। पुलिस ने सुशांत की आत्महत्या की पुष्टि की है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट […]