सुशांत राजपूत के घर पहुंची फॉरेंसिक जांच टीम, दोस्त रिया और महेश से भी होगी पूछताछ
रिया चक्रवर्ती के साथ सुशांत के अफेयर के रहे हैं चर्चे
- Advertisement -
नई दिल्ली- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 34 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली। यह हादसा रविवार को बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कि वजह से हुई। सुशांत के आत्महत्या करने की खबर उनके नौकर ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुशांत को पहले अस्पतलाल जाया गया जहाँ उन्हे मृत घोषित किया गया। इसके बाद पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।अब सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम हो गया है, पोस्टमार्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की मौत दम घुटने से हुई है। वहीं, उनके परिवार वाले भी मुंबई पहुंच रहे हैं। एक्टर के पिता पटना से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। उम्मीद है कि सुशांत का अंतिम संस्कार आज ही किया जा सकता है।
सुशांत की निधन के बाद से उनकी दोस्त और करीबी रिया चक्रवर्ती को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है । उन्हें कूपर हॉस्पीटल के सामने स्पॉट किया गया है। आपको बता दें कि इस हॉस्पिटल में सुशांत का पार्थिव शरीर रखा गया है और यहीं पोस्टमार्टम भी हुआ।सुशांत राजपूत के बांद्रा स्थित घर पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है। इस घर में उन्होंने रविवार यानी 14 जून को पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी थी ।अब इस मामले की जांच चल रही है। डॉक्टर्स ने प्रारम्भिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दे दी है।
- सुशांत अपने मृत्यु से ठीक पहले दोस्त महेश शेट्टी और रिया चक्रवर्ती को कॉल किया था। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। रिया और महेश से भी सवाल जवाब किए जाएंगे।
- सुशांत पिता और बाकी परिवार, रिश्तेदार के आने का इंतजार किया जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार विले पारले के पवन हंस शमशान घाट में किया जाएगा।
- राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। ऐसे में पुलिस उनके फ्लैट से जानकारी ले रही है और करीबी लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
- Advertisement -
संभव है कि मुंबई में आज 4 बजे होगा सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार
- Advertisement -
बीजेपी एमएलए नीरज कुमार सिंह बबलू जो कि सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार भी हैं उन्होने एएनआई से बातचीत में कहा, कि ‘हम अभी मुंबई के लिए निकल रहे हैं। वहीं सुशांत को अंतिम विदाई दी जाएगी। हमें अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत नहीं रहा। अगर जरूरत पड़ी तो हम इस मामले की जांच की भी मांग करेंगे। आशंका यह भी कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए अंतिम संस्कार में अधिक लोगों को शामिल नहीं होने दिया जाएगा। अंतिम संस्कार में परिवार और कुछ खास लोगों के शामिल होने कि अनुमति हो सकती है ।
पटना से मुंबई के लिए रवाना हो चुका है परिवार
सुशांत की खुदकुशी की खबर के बाद उनके परिवारजन मुंबई पहुंच रहे हैं। इसी बीच उनके पिता भी कुछ अन्य परिवारजन के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अवसाद के चलते यह कदम को उठाया है। हालांकि, आत्महत्या करने के बाद से अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुशांत ने टीवी के जरिए इस दुनिया में कदम रखा था। उनकी आखिरी फ़िल्म ‘छिछोरे’ आई थी। जल्द ही उनकी ‘दिल बेचारा’ रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म को उनके करीबी दोस्त मुकेश छाबडा ने निर्देशित किया है।
- Advertisement -