जो प्रोड्यूसर सुशांत की मौत के जिम्मेदार है उन पर कार्रवाई हो- निशिकांत दुबे
पूर्वांचली कलाकार नेपोटिज्म के खिलाफ बिगुल फूंकें
- Advertisement -
नई दिल्ली- फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है ? इसका पता करने के लिए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने न्यायिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने पूर्वांचल के कलाकारों से ‘संघर्ष का बिगुल’ फूंकने की अपील करते हुए कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री में व्याप्त माफियागिरी व सिंडिकेट को खत्म करना’ चाहिए।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी । महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने भी पुलिस को प्रोफेशनल रायवलरी के चलते डिप्रेशन के ऐंगल पर भी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
मामले की न्यायिक जांच हो
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि ‘मुंबई में एक बड़ा सिंडिकेट चल रहा है। वहां भाई-भतीजावाद हावी है। जो कलाकार यदि जाना चाहते हैं जो उसको कोई माफियागिरी में, कोई दलाली में इस तरह से प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है कि वे आत्महत्या को मजबूर हो जाते हैं। मेरा पूर्वांचल के कलाकारों से अनुरोध है कि आप सरकार पर दबाव डालिए।’ उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से अपील की कि ‘जिन प्रोड्यूसर्स ने सुशांत सिंह राजपूत को बायकॉट किया था या उन्हें फिल्म से निकाला था, उन सबों के ऊपर एफआइर्आर करके आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस चलाना चाहिए।’
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्यायिक जॉंच होनी चाहिए,मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री में व्याप्त माफियागिरी व सिंडिकेट को ख़त्म करने के लिए पूर्वांचल के कलाकारों को संघर्ष का बिगुल फूँकना चाहिए @MumbaiPolice @ManojTiwariMP @ravikishann pic.twitter.com/nJbSrL1VkZ
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 15, 2020
- Advertisement -
- Advertisement -
वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा है कि प्रोफेशनल रायवलरी के चलते सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। देशमुख के मुताबिक, मुंबई पुलिस इस ऐंगल पर भी जांच करेगी। सुशांत के यह कदम उठाने के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या ऐसे यूजर्स की है जो बॉलिवुड में गुटबाजी को इसके पीछे बता रहे हैं।
While the post mortem report says actor @itsSSR committed suicide by hanging himself, there are media reports that he allegedly suffered from clinical depression because of professional rivalry. @MumbaiPolice will probe this angle too.
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) June 15, 2020
किसकी गुटबाजी का शिकार हुए सुशांत पुलिस लगाएगी पता
मुंबई की बांद्रा पुलिस जल्द ही सुशांत के नौकर, मैनेजर और डॉक्टर से पूछताछ करेगी। यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि सुशांत किस बात से इतने तनाव में थे। बॉलिवुड में उनके बायकॉट या परेशान किए जाने के जो आरोप लग रहे हैं, उनकी भी जांच होगी। सच जानने के लिए जिनके नाम उछले हैं, पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है।
- Advertisement -