नेपोटिज्म, अंडरवर्ल्ड, बॉलीवुड माफिया ये बॉलीवुड की सच्चाई हैं
हिन्दू विरोध बॉलीवुड के नेपोटिज्म से आए कलाकारों का प्राइम एजेंडा
- Advertisement -
नई दिल्ली- एक उभरता हुआ सितारा चला गया । सोशल मीडिया पर लोग नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया को सुशांत की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। जिसको जाना था वो चला गया लेकिन बॉलीवुड में किस हद तक नेपोटिज्म तारी है इसकी पोल खोल गया । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लम्बे समय से मुखर होकर नेपोटिज्म के खिलाफ बोलती रही हैं। कंगना जब एक वीडियो के माध्यम से सबके सामने आईं तो उन्होंने बॉलीवुड माफिया की धज्जियां उड़ा दी । कैसे मीडिया इस माफिया को संरक्षित करता है उन्होंने इसकी भी पोल खोल कर रख दी ।
ट्वीटर पर लोग सलमान खान और करन जौहर के खिलाफ मुहिम चलाए हुए हैं । सलमान खान टॉप ट्रेंड में चल रहा है जबकि #bycottkarnjohrgangmovie के साथ साथ #nepotism भी टॉप ट्रेंड कर रहा है । लोग केआरकेबॉक्सऑफिस का फरवरी का एक स्क्रीन शॉट भी शेयर कर रहे हैं जिसमें लिखा है कि सलमान खान, साजिद नाडियावाला, बालाजी फिल्म्स, वाईआरएफ, दिनेश विजन , टी सीरीज और धर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया है अब वो बस वेब सीरीज और टीवी सीरियल ही करेंगे। सुपर्ब…..
According to our sources #Dharma #SajidNadiadwala #YRF #TSeries #SalmanKhan #DineshVijan #Balaji have banned #sushantsinghRajput! So now he can do web series or TV serials only. Superb!!
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) February 27, 2020
लोगों का सोशल मीडिया पर कहना है कि सलमान खान और करन जौहर पहले ही कई लोगों का करियर बर्बाद कर चुकें हैं। कोई आउटसाइडर जब इंडस्ट्री में अच्छा करने लगता है तो ये लोग उसके अपने सम्बंधों की धौंस से उसके करियर को तबाह करने में जुट जाते हैं। लोग सोशल मीडिया पर इन दोनों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं।
- Advertisement -
कंगना रनौत का बेबाकी काफी कुछ बयान करती है । डायरेक्टर शेखर कपूर का ट्वीट भी एक इशारा करता है है कि कैसे किसी को खत्म किया जाता है । महाराष्ट्र सरकार इस मामले की जांच भी कराएगी कि कहीं बिजनेस रायवलरी ने तो सुशांत सिंह राजपूत की जान नहीं ली है।
क्या बॉलीवुड में सच में नेपोटिज्म है
बॉलीवुड का एक वर्ग सदैव से बॉलीवुड कलाकारों के बच्चों को लेकर पक्षपाती रहा है। उन्हें आसानी से एक हीरो के रूप में समाज पर थोप दिया जाता है लेकिन जो कलाकार बहुत अच्छा काम करते हैं वो सदैव छोटे बजट की फिल्में और साइड रोल करने में ही अपना जीवन गवां देते हैं। जब आधी उमर गुजर जाती है तो तब जाकर कहीं पहचान बन पाती है। फिर साइड रोल करना उनकी मजबूरी बन जाती है।
क्या खान सच में इंडस्ट्री पर राज करते हैं
- Advertisement -
ये एक झूठा नैरेटिव है जिसे बॉलीवुड को कवर करने वाले बिकाउ पत्रकारों ने गढ़ा है। सलमान , शाहरूख और आमिर तीनों की एक्टरों की एक्टिंग निम्न दर्जे की नजर आती है हॉलीवुड से इनकी तुलना करेंगे तो इनका कोई लेवल ही नजर नहीं आएगा। लेकिन फिर भी कोई मिस्टर परफेक्शनिस्ट है तो कोई बादशाह खान है तो कोई दबंग खान है। अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के रिश्ते किसी से छिपे नहीं है ।
अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड
अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के रिश्ते भी एक रहस्य है। बॉलीवुड एक टूल की तरह काम करता है जिसने देश के बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं से सदैव खिलवाड़ किया है । बॉलीवुड फिल्मों में मुसलमान वाले किरदारों को सदैव साफ सुथरा दिखाया जाता है जबकि हर हिंदु साधु सन्यासी को ठग और लुटेरा दिखाने का प्रयास किया जाता है। इससे साफ होता है कि बॉलीवुड की फिल्म एक एजेडा चलाती हैं और इसकी निर्देश निर्माताओं को अंडरवर्ल्ड के आकाओं से मिलते हैं। बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के रिश्ते पर कई किताबें भी लिखी गई हैं । लेकिन दुखद बात ये ही कि अभी भी बॉलीवुड की फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगता रहा है।
बॉलीवुड भारत में बैठकर भारत के खिलाफ ही एजेंडा चलाता है
बॉलीवुड एक एंजेडा ड्रिवन फोर्स है । भारत सरकार और हिंदुओं के खिलाफ मुहिन चलाना इनको काफी पसंद है। बॉलीवुड में पाकिस्तान परस्तों की कोई कमी नहीं है । महेश भट्ट का पाकिस्तान प्रेम सबको जग जाहिर है। सलमान और शाहरूख को पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने में खुशी होती है। भारत सरकार को फासिस्ट कहने वालों की बॉलीवुड में कोई कमी नहीं है । कई कलाकारों के लिए भारत रहने लायक जगह ही नहीं रह गई है । रक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने भारत सरकार को फासिस्ट कहने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से पूछा है जब बॉलीवुड के माफिया का नाम लेने की बात आती है तो ये बहादुर डर जाते हैं।
Here’s a guy who is brave enough to call the PM a fascist, rail against the ruling party, hold demos against the govt, but when it comes to naming the Bollywood mafia, runs scared & doesnt want to elaborate. Seems the entrenched entitled mafia is more scary than fake fascists pic.twitter.com/evMTbziz9X
— sushant sareen (@sushantsareen) June 15, 2020
अतः अब ये सोचने का टाइम आ गया है कि क्या भारत और हिंदु विरोधी मुहिम जो बॉलीवुड के फेक स्टार चलाते हैं । उसे भारत की जनता कैसे जवाब देगी । ये तय देश के नागरिकों को करना है । सोशल मीडिया एक ऐसा टूल है जो इनके झूठ के गुब्बारे की हवा निकाल सकता है।
इस आर्टिकल में व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं विचारों से www.thejantarmantar.com सहमत हो यह जरूरी नहीं है
- Advertisement -