चीन की कायराना हरकत पर पूरा देश गुस्से में , लोग जला रहे हैं चीनी सामान
देश के विभिन्न शहरों में लोगों ने चीनी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले जलाए। लोग चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील करते भी दिखे। लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
- Advertisement -
नई दिल्ली- लद्दाख की गलवान घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं, इनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल हैं।सेना ने देर रात इसकी पुष्टि की। बताया गया है कि इस संघर्ष में चीन कि ओर से कमाडिंग ऑफिसर समेत 43 जवान शहिद हो गए है । सीमा पर लगातार एंबुलेंस कि आवाजाही से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चीन के तरफ भारी नुकसान हुआ है।
वहीं, इस घटना के बाद से लोगों में चीन को लेकर आक्रोश है। देश भर में चीन को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है देश के विभिन्न शहरों में लोगों ने चीनी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले जलाए। लोग चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील करते भी दिखे। लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।देश के तमाम शहरों में चीन के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। कई शहरों में लोगों ने चीनी सामान को घरों से निकालकर विरोध दर्ज किया। लोगों ने चीनी मोबाइल फोन, लड़ियां और रिमोट आदि में आग लगाकर प्रदर्शन किया।
- Advertisement -
इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी लोगों ने चीन में बने सामान को जलाकर विरोध दर्ज करवाया और कम्युनिस्ट देश के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर को भी जलाया।

चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि चीन ने हमें धोखा दिया है हम उम्मीद करते है कि सरकार और सेना मुंहतोड़ जवाब देगी। लोगों ने चीन के झंडे को भी आग के हवाले किया।
- Advertisement -