गंगा में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत/ पिता ने कांपते हाथों से किया अस्थि विसर्जन
- Advertisement -
पटना- किसी पिता के लिए उसके जवान बेटे की अर्थी को कंधा देने दुनिया का सबसे मुश्किल काम है । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ये दुनिया छोड़ कर चले गए हैं । आज उनके पिता ने परिवार के साथ अपने बेटे की अस्थियों का विसर्जन गंगा में किया । सुशांत की अस्थियों को गुरुवार को पटना में गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया गया। उनके पिता केके सिंह ने कांपते हाथों से उनके अवशेषों का विसर्जन किया। इस मौके पर उनके अलावा सुशांत की बड़ी बहन श्वेता, भाभी और परिवार के अन्य करीबी लोग भी मौजूद थे।
आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सुशांत का श्राद्धकर्म पटना में ही होगा। जिसमें उनके पूर्णिया स्थित पैतृक गांव के लोग और रिश्तेदार भी शामिल होंगे। मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बाद सुशांत की अस्थियां पटना लाई गई थीं।
- Advertisement -
- Advertisement -