आसमान से उल्का पिंड जैसी चीज गिरी,,2 किलोमीटर तक दहशत में लोग
आसमान से गिरी वस्तु तीन घंटे तक गर्म थी ऐसे में विस्फोटक जैसी वस्तु से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में प्रशासन ने उस वस्तु से दूर रहने की सलाह दी।
- Advertisement -
जयपुर-राजस्थान के सांचोर शहर में एक जोर के धमाके से पूरा शहर मानो हिल गया । यह धमाका आसमान से कोई वस्तु के गिरने के कारण हुई है बताया जाता है कि तेज धमाके के साथ बमनुमा आकार की चीज आसमान से आकर गिरी और जमीन में एक फुट तक धंस गई। इस धमाके की से करीब दो किलोमीटर के लोग दहशत में है । इस आश्चर्यजनक घटना को लोग अपने अनुसार व्यख्यान कर रहे है । इसे कोई उल्का पिंड बता रहा है, तो कोई मोर्टार, कोई बम तो कोई जहाज का टूटा हुआ हिस्सा. बहरहाल, यह चीज अब पुलिस के कब्जे में है और जांच जारी है।
आजतक की खबर के अनुसार यह घटना राजस्थान के जालौर जिले के सांचोर शहर में न्यू गायत्री कॉलेज के निकट क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब सवा 6 बजे हुई है । आसमान से तेज धमाके के साथ बमनुमा आकार का धातु टुकड़ा) हिस्सा गिरने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। आसमान से गिरी वस्तु की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के करीब 2 किलोमीटर के क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनी गई।
- Advertisement -
इस घटना को प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि जिस गति से यह टुकड़ा जमीन पर गिरा, उसकी आवाज हेलिकॉप्टर जैसी होने के साथ उसके आगे पंखानुमा कुछ उपकरण लगा लग रहा था। वहीं कोई इसे मोर्टार जैसा बता रहा था।
दूसरी ओर, कुछ लोग इसे उल्का पिंड का टुकड़ा बताने में लगी है जो कि इसे अफवाह बताया जा रहा है कोई हवाई जहाज का टूटा हिस्सा होने की बाते भी कह रहा है।
आसमान से गिरी वस्तु तीन घंटे तक गर्म थी ऐसे में विस्फोटक जैसी वस्तु से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में प्रशासन ने उस वस्तु से दूर रहने की सलाह दी।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने आसमान से एक तेज चमक के साथ एक टुकड़े को गर्जना के साथ नीचे गिरते देखा। नीचे गिरते ही एक धमाका हुआ. इसके ठंडा होने पर पुलिस ने उसे कांच के एक जार में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि इसे विशेषज्ञों को दिखाया जाएगा।
- Advertisement -