Sushant Singh Rajpoot की मौत के बाद महेश भट्ट संग रिया चक्रवर्ती की तस्वीरे वायरल
- Advertisement -
नई दिल्ली- सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया में लगातार सवाल उठ रहे हैं । बॉलीवुड के सामने एक छवि का गया है , लोग बॉलीवुड माफिया की बात कर रहे हैं। एक के बाद एक इंडस्ट्री के कई लोगों के नाम सामने आ रहे हें। सुशांत के निधन से न सिर्फ उनकी फैमिली बल्कि उनके फैंस और स्टार्स काफी दुखी हैं। हर कोई इस बात को जानना चाहता है कि आखिरी हमेशा ही हंसता मुस्कुराते रहने वाले सुशांत ने मौत को गले क्यों लगाया। वहीं कल यानी गुरुवार का सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से मुंबई पुलिस ने लंबे समय तक पूछताछ की। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर महेश भट्ट के साथ रिया चक्रवर्ती की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
We all can agree #Maheshbhatt is like a father figure who invades just a tiny little space from his muses and Daughter. JUST A TINY 👌 pic.twitter.com/ymhwobyjuP
— Kangana Ranaut #Fan (@Kruti38388396) June 18, 2020
इन तस्वीरों में रिया चक्रवर्ती महेश भट्ट के गले लगी नजर आ रही है । लोग महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती से सवाल पूछ रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर महेश भट्ट को वूमेनाइजर लिख रहे हैं।महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की एक साथ की ये तस्वीर आज की नहीं बल्कि 2 साल पुरानी हैं। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग महेश भट्ट को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं महेश भट्ट ट्विटर पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं।
#CBIEnquiryForSushant
Justice for sushant sign rajput KARMA is a bitch and it will going to cursed you 🖕 shameless people's of Bollywood 😑 and Nepotism 💩 pic.twitter.com/AAbi7NMFUV— SushantSinghRajput (@amicable_SSR) June 19, 2020
- Advertisement -
- Advertisement -
Rhea and Mahesh Bhatt do make me uncomfortable and specially her addressing Mahesh Bhatt as “My Budha” We all know much of a perv and womanizer him n his brothers are.#MaheshBhatt #JusticeForSushantSinghRajput pic.twitter.com/LlhTUnImn1
— DeepikaTiwari (@iDeepikaTiwari) June 19, 2020
दरअसल इन तस्वीरों को रिया भट्ट ने दो साल पहले अपने इस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था । रिया ने लिखा था- ‘हैप्पी बर्थडे मेरे बुद्धा। सर ये आपने मुझे प्यार से संभाला, प्यार दिया और मुझे उड़ना सिखाया। आप एक ऐसे इंसान हैं जो दूसरों को रोशन करते हैं।’ इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स लगातार महेश भट्ट को खरीखोटी सुना रहे हैं। वहीं ट्विटर यूजर्स महेश भट्ट और रिया को सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार मान रहे हैं।
- Advertisement -