- Advertisement -
नई दिल्ली- गालवन घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों की धोखेबाजी का मुंहतोड़ जवाब देने के बाद भारतीय सेना एलएसी पर लगातर खुद को मजबूत कर रही है । सेना ने चीन से लगी सभी सीमाओं के अग्रिम मोर्चो पर तैनाती बढ़ा दी है। कई सीमावर्ती गांवों को भी खाली कराया जा रहा है। भारत चीन के बीच मौजूदा हालात सामान्य करने के लिए सैन्य कमांडर स्तर पर हुई बातचीत में गुरुवार को सेना ने फिर स्पष्ट कर दिया है कि गालवन घाटी में पहले की स्थिति बहाल करने के अलावा इसका चीन के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है। इस तरह के दोनों देश के सैन्य कमांडरों के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी असफल रही है । भारत ने साफ कर दिया है कि चीनी सेना को पीछे हटना ही होगा और अप्रैल वाली स्थिति में लौटना ही होगा।हालांकि बैठक के नतीजों को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। भारत-चीन के सैन्य कमांडर स्तर की बैठक गुरुवार को भी गालवन घाटी के प्वाइंट-14 के करीब ही हुई जहां सोमवार की रात भीषण हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। सामरिक सूत्रों ने फिर बताया कि चीन भले इस घटना में अपने हताहतों की संख्या पर मुंह नहीं खोल रहा, मगर उसके करीब 45 सैनिक हताहत हुए हैं।
गालवन घाटी से पीछे हटने को तैयार नहीं है चीनी सैना
- Advertisement -
गालवन घाटी की घटना के बाद भारतीय फौज ने यहां पर अपने सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा दिया है। सैना ने सामान से लदे ट्रकों को भी एलएसी के पास खड़ा किया हुआ है । ताकि आपात स्थिति में गोला-बारुद की कमी ना होने पाए। वहीं चीन ने भी गालवन घाटी से एक किलोमीटर दूर एलएसी के पार अपने इलाके में सैन्य वाहनों और सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है। वहीं चीनी सेना अब भी गालवन घाटी में संघर्ष के इलाके से पीछे हटने को तैयार नहीं है। वहीं चीन ने भी गालवन घाटी से एक किलोमीटर दूर एलएसी के पार अपने इलाके में सैन्य वाहनों और सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है।
भारतीय सेना की मांग पुरानी स्थिति में लौटें चीनी सैनिक
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार सोमवार रात की घटना के बाद चीन के ऐसे किसी मंसूबे को नाकाम करने के लिए ही भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को अपने अस्थायी टेंट उखाड़ कर बाहर गालवन घाटी से एलएसी के उस पार जाने की पहली शर्त पर अडिग है। सामरिक सूत्रों के अनुसार चीनी सेना तनाव घटाने के उपायों की बजाय अब भी अपनी चालबाजी के कई रंग दिखा रही है और इस क्रम में बुल्डोजरों के सहारे गलवन नदी के बहाव को बाधित करने की भी कोशिश कर रहा है।
- Advertisement -