लद्दाख- LAC के पास उड़ान भर रहे हैं वायुसेना के हेलीकॉप्टर और फायटर प्लेन
शाम पांच में सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के प्रमुख नेताओं से बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- Advertisement -
नई दिल्ली- एलएसी पर चीन से तनातनी के बाद सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने लद्दाख में तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा लेह में वायुसेना ने गश्त तेज कर दी है। सीमा के पास मिलिट्री के चॉपर और फाइटर उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। भारत लगातार लगातार एलएसी (LAC) पर अग्रिम मोर्चों पर सेना की तैनाती को बढ़ा रहा है। लडाकू विमान की भी तैनाती बढ़ाई जा रही है। वहीं सभी हालातों पर चर्चा के लिए शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) बुलाई है। इस बैठक में 20 पार्टियों को आमंत्रित किया गया है। वर्चुअल बैठक में सभी दलों को पिछले कुछ दिनों से चीन के साथ चल रहे तनाव की जानकारी दी जाएगी।
Military chopper and fighter jet activity seen in Leh, Ladakh pic.twitter.com/1OoeEIPgrw
— ANI (@ANI) June 19, 2020
- Advertisement -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आज 20 पार्टियां हिस्सा लेंगी। इस वर्चुअल बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी हिस्सा लेंगे। रक्षा मंत्री ने कल पीएम की ओर से सभी नेताओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया।
- Advertisement -