2008 का मुंबई आतंकी हमला में शामिल एक और सरगना पाकिस्तानी मूल का तहव्वुर राणा अमेरिका में हुआ गिरफ्तार
तहव्वुर राणा 2008 मुंबई आतंकी हमले में लश्कर ए तैयबा की मदद की थी । राणा पहले से जेल में था, कोरोना पॉजिटिव होने की वजह के कुछ दिन पहले ही रिहा हुआ था लेकिन भारत ने प्रत्यर्पण की अपील की तो फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
- Advertisement -
नई दिल्ली- तहव्वुर राणा 2008 मुंबई आतंकी हमले में लश्कर ए तैयबा की मदद की थी । राणा पहले से जेल में था, कोरोना पॉजिटिव होने की वजह के कुछ दिन पहले ही रिहा हुआ था लेकिन भारत ने प्रत्यर्पण की अपील की तो फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। आज से 12 साल पूर्व हुए मुंबई आतंकी हमला के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। राणा पाकिस्तानी मूल का है । लश्कर-ए-तैयबा की मदद करने वाला राणा पिछले हफ्ते ही जेल से रिहा हुआ था। उसे शिकागो में 14 साल की साज हुई थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने और सेहत खराब होने के आधार पर सजा पूरी होने से पहले ही रिहा कर दिया गया। भारत ने उसके प्रत्यर्पण की अपील की थी, इसलिए फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। राणा 26/11 के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है । उसने लश्कर ए तैयबा के चीफ अंतरराष्ट्रीय आतंकी हाफिज सईद के और डेविड हेडली के साथ मिलकर भारत में इस भयानक हमले को अंजाम दिया था
- Advertisement -
26/11 के आतंकी हमले में 166 लोगों को मौत के नींद सुला दिया गया ।
2008 नवंबर की आखिरी सप्ताह,, 26 नवंबर को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों की काली नजर मुंबई पर पड़ी । पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते मंबई पहुचे सभी आतंकी हथियारबंद थे । उसे पाकिस्तान से हर घड़ी आदेश आ रहे थे। बस क्या था देखते ही देखते दहशतगर्तों ने मायानगरी को अपने वश में कर लिया । भारी तबाही हुई , 166 लोग मारे गए और 300 घायल हुए थे। पुलिस ने 9 आतंकवादियों को मार गिराया था और अजमल कसाब को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे फांसी दे दी गई।
- Advertisement -