लेह में फायटर जेट के वीडियो बनाने पर पाबंदी / मीडिया को समेत 20 किलोमीटर के एरिया में / क्या प्लान कर रही है सेना
सेना कर रही है लगातार तैयारी
- Advertisement -
नई दिल्ली– एक दिन पहले आपने जब एलएसी के आस-पास उड़ान भरते फायटर जेट की तस्वीरें देखी थी । अपनी टीआरपी के चक्कर में देश सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे न्यूज चैनल के पत्रकारों से एयर फोर्स ने फायटर जेट की वीडियो नहीं बनाने की अपील की है। भाष्कर डॉट कॉम की खबर के अनुसार- इस सिलसिले में शनिवार सुबह सबसे पहला फोन लेह के लोकल जर्नलिस्ट और प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट मोरुप स्टंजिंग के पास आया। फोन एयरफोर्स ऑफिसर का था, हालांकि मोरुप ने हमें अफसर का नाम नहीं बताया। मोरुप के मुताबिक, एयरफोर्स अधिकारी का कहना था कि जो भी जर्नलिस्ट एयर मूवमेंट की तस्वीरें ले रहे हैं, उन्हें वीडियो लेने से मना कीजिए, क्योंकि यह सिक्योरिटी का मामला है।
मोरुप ने लोकल जर्नलिस्टों के साथ-साथ नेशनल मीडियाकर्मियों को भी यह मैसेज फॉरवर्ड किया। इसी बीच एयरफोर्स अधिकारियों ने होटल अथॉरिटीज को भी कहा कि उनके यहां ठहरे नेशनल मीडिया के जर्नलिस्ट को एयर मूवमेंट के वीडियो बनाने से मना करें। पुलिस ने लेह की उन दोनों होटल्स में आकर वहां ठहरे लोगों की पूरी जानकारी भी ली है। इनमें ज्यादातर लोग मीडियाकर्मी ही हैं।
- Advertisement -
गालवन जाने पर पुलिस ने लगाई रोक
भाष्कर लिखता है कि जिन दो होटल्स में दिल्ली के मीडियावाले ठहरे हुए हैं, उसके बाहर लेह से गलवान जानेवाले रास्ते पर पुलिस ने शनिवार को एक टेंट लगा दिया है। पुलिसवाले यहां से गलवान की ओर जाने वाली सड़क की ओर मुड़ने भी नहीं दे रहे हैं। जबकि एक दिन पहले तक लेह के बाहरी इलाकों में लगभग 20 किमी तक जाने-आने पर बंदिशें नहीं थीं।दिल्ली से आ रहे मीडियावालों के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोना की नई गाइडलाइन भी निकाल दी है। अब जो भी नए जर्नलिस्ट शनिवार के बाद लेह आएंगे उन्हें 7 दिन क्वारैंटाइन किया जाएगा। इससे पहले तक पत्रकारों के लिए ऐसी कोई एहतियात या पांबदी नहीं थी। लेह शहर में आवाजाही बिल्कुल बंद सी है । सड़के सूनू नजर आ रही है।
क्या सेना कुछ बड़ा प्लान कर रही है
सेना से जुड़े सूत्र बताते हैं कि टीवी रिपोर्ट सुरक्षा के लिए और सेना के लिए एक तरह से खतरा बन जाती है । 26/11 में भी हम कुछ ऐसा देख चुके हैं जब लाइव रिपोर्टिंग के माध्यम से सुरक्षा एजेंसियों की सारी खबरें पाकिस्तान और आतंकियों तक पंहुच रही थी। इसलिए ये मीडिया पर अघोषित जैसी पाबंदी लगानी पड़ी । लेह में फिलहाल सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा चुका है ।
- Advertisement -