राहुल गांधी का बेतुका ट्वीट- मोदी को कहा ‘सरेंडर मोदी’ बिफरी बीजेपी
जब देश को एकजुटता दिखानी चाहिए तब कांग्रेस सरकार के खिलाफ फ्रंट खोल कर देश के दुश्मनों को मौका ही दे रही है।
- Advertisement -
नई दिल्ली– भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलग ही भाषा बोल रहे हैं । संकट की इस घड़ी में वो सरकार के साथ एकजुटता नहीं दिखाते हुए सरकार पर प्रहार पर प्रहार किए जा रहे हैं । वह लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ट्विटर के जरिए हमले कर रहे हैं। ताजा ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी को ‘सरेंडर मोदी’ करार दिया है। राहुल ने जापान टाइम्स में छपे एक ओपिनियन पीस को शेयर करते हुए यह टिप्पणी की। बीजेपी ने इस ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं।’ कई बीजेपी नेताओ ने राहुल के इस ट्वीट को ‘शर्मनाक’ करार दिया।
शाहनवाज हुसैन ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि , “कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं। देश का अपमान कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी कहना, ये देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जिस तरह की भाषा वो बोल रहे हैं, वैसी भाषा दुश्मन देश का नेता भी भारत के लिए नहीं बोल सकता। लेकिन शुरू से, जब से चाइना और इंडिया के बीच तनाव पैदा हुआ है, कोई दिन ऐसा नहीं है जब राहुल गांधी भारत और भारत के प्रधानमंत्री का अपमान नहीं करते। जिस तरह की भाषा उन्होंने बोली, उसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए नहीं तो इस देश की जनता कांग्रेस को कभी क्षमा करने वाली नहीं है।”
Congress leader Rahul Gandhi has insulted the nation by using derogatory remarks against PM @narendramodi ji.
People of India are watching with anger how RG is using the present India-China LAC strain to push his political agenda. pic.twitter.com/fj4hvf9FYY
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) June 21, 2020
आत्मसमर्पण करना नेहरू गांधी परिवार का हॉलमार्क -हिमंत बिश्व सर्मा
- Advertisement -
असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अपने ट्वीट में कहा, “राहुल गांधी, आप इतने हताश हो गए हैं कि ठीक से लिख भी नहीं पा रहे। और आत्मसमर्पण करना गांधी-नेहरू परिवार का हॉलमार्क रहा है। 1962 में, पंडित नेहरू ने असम को लगभग दे ही दिया था। जब चीनी सेना ने बोमदिला पर कब्जा किया तो नेहरू ने कहा था, ‘मेरा दिल असम के लिए लोगों के लिए रोता है।’ शर्मनाक” बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ‘ट्विटर ने कई चीनी प्रॉपेगेंडा हैंडल्स को बैन किया मगर सबसे बड़ा वाला तो रह ही गया। चीनी सोशल मीडिया ने पीएम मोदी के हैंडल को बैन किया और इस (राहुल के) हैंडल को छोड़ दिया। कन्फ्यूजिंग।’ शर्मनाक
Mr @RahulGandhi -You're so exasperated you can't even spell correctly!
And surrendering has been hallmark of Gandhi-Nehru family. In 1962, Assam was almost given away by Pt Nehru. When Chinese Army had captured Bomdila, Nehru said, "My heart goes out to people of Assam." Shame https://t.co/Tc13FuVgcc
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 21, 2020
- Advertisement -
बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ‘ट्विटर ने कई चीनी प्रॉपेगेंडा हैंडल्स को बैन किया मगर सबसे बड़ा वाला तो रह ही गया। चीनी सोशल मीडिया ने पीएम मोदी के हैंडल को बैन किया और इस (राहुल के) हैंडल को छोड़ दिया। कन्फ्यूजिंग।’
Sometimes what you see is not what is, but what about what is but do not see? @Twitter banned many Chinese propaganda handles but missed out on the biggest Chinese proganda handle of all. Chinese social media has banned PM Modi’s handle & has allowed this handle 🤭☹️ confusing https://t.co/OOR0k3uugA
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) June 21, 2020
राहुल गांधी चायनीज गांधी हैं- अकाली दल
अकाली दल के मनजिंदर सिंह सिरसा तो बीजेपी नेताओं से भी एक कदम आगे निकल गए। उन्होंने राहुल को ‘चाइनीज गांधी’ बता दिया। वहीं, बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ’50 साल की उम्र पूरी करने के बाद इन्होंने ऑनलाइन ट्रोल होने की उपलब्धि हासिल कर ली है।’ बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ‘राहुल गांधी असल में गद्दार गांधी हैं।’
Rahul Gandhi
Is actually
Chinese Gandhi… https://t.co/K3YH65faIe
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 21, 2020
राहुल गांधी गालवन घाटी के मुद्दे और चीनी आर्मी के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जांबाजों के मुद्दे को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद लगा था कि कांग्रेस इस समय सरकार के साथ खड़ी होकर पूरे देश की एकजुटता का संदेश देगी । लेकिन राहुल गांधी के आक्रामक रुख को देखकर लगता है कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति करके मोदी सरकार को घेरने का मन बना चुकी है।
- Advertisement -