चीन ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र की वेबसाइट ब्लॉक , राहुल गांधी की वेबसाइट चीन में देखी जा सकती है
- Advertisement -
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट www.narendramodi.in को चीन ने ब्लॉक कर दिया है। दरअसल चीन में साम्यवादी सरकार होने के चलते किसी भी ऐसे कॉन्टेंट को चीन में दिखाना वर्जित है जिससे चीन की , कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना और वहां के राष्ट्राध्यक्ष की छवि को नुसकान पंहुचता हो । हाल में भी गालवन वैली के विवाद के चलते भारत के प्रधानमंत्री ने जिस मजबूती से चीन के खिलाफ स्टैंड लिया है वो कहीं चीन के लोगों तक न पंहुच जाए इसलिए चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट को अपने ग्रेट फायर वॉल से ब्लॉक कर दिया है जब हमने इसकी पड़ताल की तो यह बात सही पाई गई। वहीं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की वेबसाइट www.rahulgandgi.in पूरे चायना मैनलैंड में कहीं भी एक्सिस की जा सकती है।

राहल गांधी की वेबसाइट चीन में कहीं भी एक्सिस की जा सकती है
- Advertisement -
चीन विश्व एकमात्र देश है जहां चीनी सरकार तय करती है कि देश के लोगों को क्या देखना है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट को जानबूझ कर ब्लॉक किया गया है ताकि हाल-फिलहाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन को लेकर दिए गए वक्तव्य चीन के लोगों तक ना पहुंच पाएं। वहीं राहुल गांधी ने हाल में जो बयान दिए हैं एक देश के तौर पर भारत सरकार उनसे असहज महसूस कर रही है। भारत में चीन को लेकर जो युनिटी दिखनी चाहिए थी वो भारत की पॉलिटिकल पार्टियों में दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी “अपनी ढफली अपना राग अलाप” रहे हैं। आपको बता दें कि 2008 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना और कांग्रेस के बीच पार्टी लेवल पर एक एमओयू भी साइन हुआ था ।
क्या ग्रेट फायर वॉल ऑफ चायना
- Advertisement -
दरअसल ग्रेट फायर वॉल ऑफ चायना एक ऐसा सिस्टम है जो चीन के लोग को फिल्टर कॉन्टेंट दिखाता है। जिस कॉन्टेंट को चीन की सरकार फिल्टर नहीं कर सकती है उसे बैन कर दिया जाता है। जैसे किसी दूसरे देश की वेबसाइट को चीनी सरकार फिल्टर नहीं कर पाती है तो उसे बैन कर दिया जाता है । जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट को बैन कर दिया गया है । ट्विटर , फेसबुक , गूगल को भी चीन ने अपने यहां बैन किया है। दरअसल चीन इंफॉर्मेंशन के फ्री फ्लो को रोकना चाहता है ताकि उसकी जनता सीपीसी ( कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चायना) के खिलाफ कोई विद्रोह न कर दे।
- Advertisement -