टिकटॉक स्टार निशा गुर्गेन का आपत्तिजनक वीडियो वायरल ? निशा की लोगों से वीडियो रिपोर्ट करने अपील
सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो बिजली की रफ्तार से वायरल हो रहा है । वीडियो साझा कर रहे लोगों का दावा है कि अश्लील किरदार में कोई और नही बल्किटिकटॉक स्टार निशा गुर्गेन ही है?
- Advertisement -
मुंबई- टिकटॉक स्टार निशा गुर्गेन बीते दिनों से काफी चर्चा में है दरअसल सोशल मिडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो बिजली की रफ्तार से वायरल हो रहा है ।वीडियो में टिकटॉक स्टार किसी से साथ आपत्तिजनक हालत में हैं । वीडियो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं लोगों का कहना है कि वीडियो में जो लड़की है टिकटॉक स्टार निशा गुर्गेन ही है । लोग इस विडियो को देखने के बाद बिना कुछ सोचे समझे इसे फॉरवर्ड कर रहे है । इसी बीच निशा अपने इंस्टाग्राम से वीडियो पोस्ट किया है और लोगों से इस वीडियो को शेयर न करने की अपील की है साथ उन्होंने कहा कि वीडियो को रिपोर्ट भी करें वो कहती है मुझे नहीं पता किसने इसे वायरल किया है। ये मेरे लिए मुश्किल वक्त है आप लोगों का मुझे साथ चाहिए , आप लोग हमारी स्टैंड ले । साथ ही निशा ने कहा कि उसे शुरुआत में इस वायरल हो रहे विडियो कि जानकारी नही थी लेकिन जब उसे जानकारी मिली तो बिना देर किए उसकी शिकायत साइबर क्राइम को दे दी ।
जानिए कौन है निशा गुर्गेन

- Advertisement -
एक उभरती हुई भारतीय टिकटॉक स्टार हैं। नेपाल में जन्मी निशा गुर्गेन की उम्र महज 22 साल है । निशा मुंबई में रह रही है । उन्हें टिकटॉक पर बहुत पसंद किया जाता है जिसका अंदाजा हालिया 25 मिलियन फॉलोवर को देखकर लगाया जा सकता है । जिस वीडियो से निशा को सफलता मिली वह विडियो का गाना है। आता तेरी वो नजरें मिलाना । इस गाने के साथ निशा ने काफी हद तक लीप मैच कराएं थे ।
निशा टिक टॉक के साथ तब से जुड़ी है जब टिकटॉक का नाम musically हुआ करता था । तब से लेकर अब तक निशा के फॉलोवर्स लगातार बढ़ते गए ,, कभी कम नही हुआ।
- Advertisement -
जब उसकी विडियो “आता है तेरी वो नजरे मिलाना”टिकटॉक पर रिलीज किया गया तो सभी के ध्यान अपनी ओर आक्रशित किया । यह विडियो बहुत तेजी से वायरल होने लगा । अब निशा गुर्गेन के टिकटॉक पर 25 मिलियन फॉलोवर्स है । वह इंस्टग्राम और युट्युब पर भी काफी मशहूर हैं ।
- Advertisement -