फिल्म वंदे भारतम को प्रोड्यूस करने वाले थे सुशांत ,,दोस्त संदीप सिंह ने भावुक हो कर जारी किए फर्स्ट लुक
मैं तुमसे वादा करता हूं, मैं ये फिल्म बनाऊंगा। ये फिल्म तुम्हें श्रद्धांजलि होगी। फिल्म वंदे भारतम पर बात करते हुए जो हम घंटों बैठकर बातचीत किया करते थे, अब मेरे पास बस तुम्हारी यादें बची हैं और ये पोस्टर
- Advertisement -
मुंबई- सुशांत सिंह राजपूत कि मौत एक चौंका देने वाली घटना थी । सुशांत के निधन ने उनके फैंस, परिवारवालों और दोस्तों को हैरत में डाल दिया है। कोई नही जानता था कि सुशांत अचानक सबको अलविदा कह जाएगा। सुशांत के अचानक जाने की वजह से उनके द्वारा साइन किए गए प्रोजेक्ट्स अधूरे रह गए हैं और उन्ही में से एक प्रोजेक्ट है वंदे भारतम । सुशांत को लीड रोल में लेकर ये फिल्म उनके खास दोस्त और फिल्ममेकर संदीप सिंह बनाने वाले थे।
सुशांत के खोने से संदीप सिंह बेहद गम में रहते है। वे इंस्टा पर सुशांत की याद में पोस्ट लिखते हैं। अब संदीप ने सुशांत की फिल्म वंदे भारतम का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- तुमने मुझसे वादा किया था। हम दोनों बिहारी भाई एक दिन इंडस्ट्री पर राज करेंगे और सभी नौजवानों के लिए इंस्पिरेशन और सपोर्ट सिस्टम बनेंगे। तुमने मुझसे वादा किया था कि बतौर डायरेक्टर मेरी पहली फिल्म में तुम काम करोगे। राज शांडिल्य ने इस फिल्म की कहानी लिखी और हम साथ में इसे प्रोड्यूस करने वाले थे।
- Advertisement -

”मुझे तुम्हारा विश्वास चाहिए, वो भरोसा जो तुमने मुझपर दिखाया था, वो मेरी ताकत था। अब तुम चले गए. मैं कहीं गुम हो गया हूं। अब मुझे बताओ कि मैं इस सपने को कैसे पूरा करूं? तुमने जैसे मेरा हाथ पकड़ रखा था, वैसे कौन पकड़ेगा? अब मुझे SSR(सुशांत सिंह राजपूत) की तरह ताकत कौन देगा, मेरे भाई?”
संदीप सिंह ने लिखा- मैं तुमसे वादा करता हूं, मैं ये फिल्म बनाऊंगा। ये फिल्म तुम्हें श्रद्धांजलि होगी। फिल्म वंदे भारतम पर बात करते हुए जो हम घंटों बैठकर बातचीत किया करते थे, अब मेरे पास बस तुम्हारी यादें बची हैं और ये पोस्टर, जो हमारा सपना था और पूरा होने जा रहा था। आपको बता दें , सुशांत सिंह राजपूत इससे पहले फिल्म छिछोरे में दिखे थे। मूवी जबरदस्त हिट रही। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा कहलाएगी। फिल्म पूरी बन चुकी है, जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा.
- Advertisement -