हिंदू लड़की के हत्यारे शेरखान को पुलिस ने गिरफ्तार किया
- Advertisement -
गाजियाबाद- गाजियाबाद के लोनी टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन में शादी से इनकार करने पर बीच बाजार 19 साल की नैना की हत्या करने के आरोपी टिकटॉक स्टार शेरखान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नैना कौर हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिल्ली निवासी शेर खान ने पुलिस से बचने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था, लेकिन ठिकाना बदलते समय पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के भाई इमरान व बहनोई रिजवान को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल तुलसी निकेतन में शेरखान ने 17 जून को नैना कौर की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी थी नैना की हत्या उसने बीच बाजार की थी लेकिन कोई मासूम लड़की को बचाने नहीं आया ।हत्या के बाद से वह फरार था। पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी हुई थी ,जिस पर ₹20000 का इनाम भी घोषित किया गया था। बहरहाल पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेरखान उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्यारे के अलावा दो लोग उसके भाई इमरान और उसके जीजा रिजवान को भी गिरफ्तार किया है। जब पुलिस इस हत्यारे को गिरफ्तार करने पंहुची तो इन दोनों ने उसे पुलिस के बचाने की कोशिश की और पुलिस के साथ हाथापाई करने की भी कोशिश की ।
20 हजार का घोषित था इनाम
शेरखान के ऊपर ₹20000 का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने अपना जाल बिछाया और नैना के मुख्य हत्यारोपी दिल्ली के रहने वाले शेर खान उर्फ शेरू को धर दबोचा गया। अभियुक्त का साथ देने वाले तीन अभियुक्त आसिक उर्फ आसिज, सलमान उर्फ आलू व आमिर चौधरी को 18 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
- Advertisement -
ठिकाना बदलते समय पकड़ा गया
- Advertisement -
मुख्य अभियुक्त शेर खान उर्फ शेरू को उस समय गिरफ्तार किया गया ,जब वह अपना ठिकाना बदलने के लिए अपने भाई इमरान व बहनोई रिजवान के साथ हर्ष विहार से पंचशील कॉलोनी जा रहा था। आरोपी को संरक्षण देने व गिरफ्तारी से बचाने के लिए बाधा उत्पन्न करने के आरोप में अभियुक्त के भाई इमरान व बहनोई रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।
टिकटॉक पर था सक्रिय
बता दें कि शेर खान टिकटॉक की दुनिया का हीरो कहा जाता है। उसके करीब 4 लाख 10 हज़ार फॉलोअर्स हैं । 17 जून की रात को उसने नैना बाजार से जबरदस्ती नैना का अपहरण करने की कोशिश की जब नैना ने विरोध किया तो उसने चाकू से गोद कर नैना की हत्या कर दी और फरार हो गया ।
- Advertisement -