रद्द हो रही CBSC और ICSE परीक्षा ? क्या है अंतिम फैसला?
CBSE बोर्ड ने 29 मुख्य विषयों की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए एक जुलाई से 15 जुलाई की डेट तय की थी। इसके बाद ही सीबीएसई के द्वारा लिए गए इस फैसले के खिलाफ कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
- Advertisement -
नई दिल्ली- CBSE बोर्ड ने 29 मुख्य विषयों की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए एक जुलाई से 15 जुलाई की डेट तय की थी। इसके बाद ही सीबीएसई के द्वारा लिए गए इस फैसले के खिलाफ कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। मंगलवार को इस पर कोर्ट में सुनवाई हुई।
सीबीएसई की तरफ से पेश वकील तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस मामले में सीबीएसई विशेषज्ञों से विचार कर रही है। बातचीत लगभग फैसला लेने की स्थिति में पहुंच चुकी है। गुरुवार को सीबीएसई सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला बताएगा।
बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण कुछ विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। बोर्ड ने पिछले सप्ताह अदालत को बताया था कि वह जल्द ही इस बाबत फैसला लेगा। कुछ अभिभावकों के समूह ने बोर्ड की बाकी बची परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक आयोजित कराने की अधिसूचना रद्द करने को लेकर याचिका दाखिल की थी।
- Advertisement -
छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन या व्यावहारिक परीक्षाओं के लिए दिए गए अंक के आधार पर अंक प्रदान करने के लिए भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। उच्च न्यायालय ने ICSE द्वारा आयोजित परीक्षा को रद्द करने के बारे में भी फैसला करने को कहा। बता दें कि ICSE ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि केंद्र को कॉल करने के लिए उच्च न्यायालय कहता है तो बोर्ड सरकार के फैसले का पालन करने के लिए सहमत है।
25 जून को लिया जाएगा अंतिम फैसला
आजतक की खबरों की अनुसार काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कुछ समय पहले ही 10वीं और 12वीं के बचे पेपर्स की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया था। ये परीक्षाएं जुलाई में होने वाली हैं। टाइम टेबल के अनुसार, आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 जुलाई से 12 जुलाई तक संचालित होनी है लेकिन अब इसमें पेंच फंसता दिख रहा है. मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई है।
- Advertisement -