- Advertisement -
मुंबई- बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को लताड़ते हुए मरीना कुंवर का जिक्र किया था। इसके बाद से मरीना का नाम सुर्खियों में है। दरअसल सोनू निगम ने भूषण कुमार को धमकी देते हुए कहा था की उनके पास मरीना कुँवर वाली विडियो पड़ी है। सोनू के इस धमकी के बाद से ही मॉडल मरीना कुंवर चर्चा में आ गई हैं ।
अब मरीना ने एक ट्वीट कर उस दौरान हुए वारदातों का जिक्र किया है। साथ ही तनाव में होने की भी बात कही। मरीना ने पोस्ट में लिखा- जब किसी अनचाही घटना के बाद आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। उस समय आप डिप्रेशन में जाना पसंद करते हो। कोई नहीं जानता कि ये सभी घटनाएं आपकी जिंदगी पर कितना प्रभाव डालती हैं।
- Advertisement -
मरीना अपने पोस्ट में आगे लिखा– कभी हम हार मान जाते हैं और अपनी जिंदगी को खत्म कर लेते हैं।बहुत ज्यादा डिप्रेसड महसूस कर रही हूं। मरीना की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं। यूजर्स ने उन्हें ये भी समझाया कि डिप्रेशन किसी परेशानी का हल नहीं है। ऐसे वक्त में लोगों से बात कर अपने विचारों को आगे रखना जरूरी है। लोगों का ये भी कहना है कि वे सोनू निगम और उनके साथ खड़े हैं।
आपको बता दें कि मरीना कुंवर ने भूषण कुमार और साजिद खान के ऊपर मीटू के तहत आरोप लगाए थे। आज तक से बातचीत में मरीना ने खुलासा किया था कि भूषण कुमार ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। इसके बाद 22 जून 2020 को सोनू निगम ने अपने वीडियो में मरीना का नाम लेते हुए भूषण कुमार धमकी देते हुए कहा था- ”मरीना कुंवर याद है न, मरीना कुंवर? वो क्यों बोली और क्यों बैकआउट हुई? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है. माफिया इस तरह फंक्शन करता है। उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है। अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा. मेरे मुंह मत लगना बस अब।”
- Advertisement -