सपा के पूर्व सांसद के बिगड़े बोल- जो भगवान अपनी रक्षा नहीं कर पा रहा है वो दूसरों की रक्षा क्या करेगा
पिछड़े और दलित परिवारों के बच्चें पढ़ाई लिखाई से दूर और धर्म की ओर झुकाव ज्यादा रख रहे है । इसलिए आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं
- Advertisement -
आजमगढ़- आजमगढ़ के पूर्व सांसद और मुलायम सिंह के करीबी माने जाने वाले नेता रमाकांत यादव ने एक हिंदू विरोधी बयान दिया है। रमाकांत यादव ने एक प्रेस वार्ता में हिंदु भावना को ठेस पहुचाने वाली बातें कहीं । रमाकांत यादव ने कहा कि पिछड़े और दलित परिवारों के बच्चें पढ़ाई लिखाई से दूर और धर्म की ओर झुकाव ज्यादा रख रहे है । इसलिए आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं ।

- Advertisement -
दरअसल रमाकांत यादव ने एक व्यक्ति के हाथों से रक्षा सूत्र को तोड़ दिया था और उसे गुलामी निशानी करार दिया था। रमाकांत यादव का कहना था कि तरीके से राजा बली को इस रक्षासूत्र से बांध करके गुलाम बनाया था आज उसी तरीके से आज पिछड़ो और दलितों को गुलाम बनाया जा रहा है
रमाकांत यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि “मै देखता हूं कि हिन्दुस्तान में किसी मंदिर में चोरी हो जाती है जो भगवान अपनी रक्षा नहीं कर पा रहा है वो दूसरो की रक्षा क्या करेगा।
- Advertisement -