छिछोरे स्टार वरुण शर्मा को हीरो का दोस्त बताकर बनाया साइड हीरो, पेंट के डिब्बे में परोसा खाना
वायरल हो रहे इस वीडियो में वरुण कॉन्टैक्ट लेटर से लेकर किरदार और कलाकारों के साथ बर्ताव तक बहुत सारी ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे।
- Advertisement -
मुंबई- सुशांत राजपूत खुदकुशी मामले के बाद बॉलीवुड से जुड़े तमाम नकारात्मकता धीरे-धीरे निकल कर आ रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर वरुण शर्मा के इंटरव्यू का एक पुराना वीडियो टिक टॉक पर रीसर्फेस हो गया है जिसमें वह बता रहे हैं कि किस तरह एक बार उन्हें हीरो का दोस्त बताकर बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर साइन कर लिया गया था।
वायरल हो रहे इस वीडियो में वरुण कॉन्टैक्ट लेटर से लेकर किरदार और कलाकारों के साथ बर्ताव तक बहुत सारी ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। वरुण ने वीडियो में बताया, “कॉन्ट्रैक्ट तो मतलब किताब होती है ना, पन्ने होते हैं उसमें. पहले इनीशियल्स होते हैं और अंत में सिगनेचर होते हैं. चार लाइन का कॉन्टैक्ट कैसे हो सकता है?”
- Advertisement -
वरुण ने बताया, “उन्होंने मुझसे कहा कि बेटा यही कॉन्ट्रैक्ट है, इस पर साइन कर दो. और मुझे उस वक्त जानकारी नहीं थी, अभी समझ आता है कि क्या है. मैंने साइन कर दिया. मैं वहां गया तो हमें ट्रेन से भेजा गया. तो मैं ट्रेन से पहुंच गया वहां पर. मुझे सेट पर जाकर पता चला कि जब प्रोसेस शुरु हुआ तो कि मैं हीरो का दोस्त नहीं था मैं बैकग्राउंड आर्टिस्ट था।”
वरुण ने कहा, “…उन्होंने ये बात मुझे बताई नहीं. तो मेन लोग खड़े होते थे और मैं पीछे अपना चलता रहता था. फिर कुछ होता था और मैं पीछे चलता रहता था।मुझे लगा चलो कोई बात नहीं है एक्सपीरियंस होगा, कर लेता हूंय़ एक दिन खाने की बात आई. उन्होंने हमें पेंट के डिब्बों में खाना दिया. पेंट का ब्रांड का नाम बाहर लिखा हुआ था. अंदर फॉयल पेपर लगाया हुआ था और बाहर तो फॉयल पेपर भी नहीं था।”
वरुण ने बताया कि पेंट के डिब्बे आए थे। एक में थी दाल, एक में चावल, एक में थी सब्जी और एक में थी रोटी. वरुण ने बताया कि ये घटना उनके साथ 2011-12 में हुई थी. वरुण शर्मा का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
- Advertisement -