सीबीएससी की 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द , सुप्रीम कोर्ट का केन्द्र और बोर्ड को नए नोटिफिकेशन का आदेश
मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से दलील रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया है.
- Advertisement -
नई दिल्ली- सीबीएसई ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर रद्द करने का फैसला किया है। इन दोनों क्लास के 29 सब्जेक्ट्स के पेपर 1 से 15 जुलाई के बीच होने थे। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई में बोर्ड की तरफ से सरकार ने बताया कि अब 12वीं के स्टूडेंट्स का असेसमेंट उनके पिछले 3 एग्जाम के आधार पर होगा। वे बचे हुए पेपर बाद में भी दे सकेंगे।
सीबीएसई और केंद्र से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नए नोटिफिकेशन में आंतरिक मूल्यांकन और परीक्षा के बीच विकल्प का स्पष्ट करें. साथ ही स्टेट बोर्ड एग्जाम की वर्तमान स्थिति, परीक्षाओं की तारीख के बारे में बताने को कहा है। कोर्ट ने कल सुबह तक सीबीएसई से नया नोटिफिकेशन और हलफनामा मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

12वीं की परीक्षा के बारे में सीबीएसई नोटिफिकेशन जारी करे।
- Advertisement -
अभी इंटरनल असेसमेंट और बाद में बचे हुए पेपर देने का विकल्प दिया जाए।
- Advertisement -
रिजल्ट घोषित करने की तारीख बताई जाए।
स्टेट बोर्ड में एग्जाम्स किस तरह होंगे, इस पर केंद्र स्थिति साफ करे। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार सुबह 10:30 बजे फिर सुनवाई करेगा।
मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से दलील रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया है। महाराष्ट्र, दिल्ली और ओडिशा ने हलफनामा दाखिल करके परीक्षा को कराने में असमर्थता जताई है। अब परीक्षाएं तब होंगी, जब माहौल अनुकूल होगा।
यह दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या सरकार और बोर्ड के बीच तालमेल नहीं है. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार और बोर्ड आपस में तालमेल से चल रहे हैं. कल यानी शुक्रवार तक परीक्षा कार्यक्रम रद्द करने की नई अधिसूचना जारी हो जाएगी।
गौरतलब है कि महामारी और तालाबंदी की वजह से सीबीएसई ने बारहवीं की परीक्षा के कुछ बचे विषयों की लिखित परीक्षा टाल दी थी। सीबीएसई ने एक से 15 जुलाई के बीच ये परीक्षा कराने का कार्यक्रम भी जारी कर दिया था। मामला कोर्ट में गया तो बोर्ड और केंद्र सरकार ने कहा कि हमने परीक्षाएं कैंसिल कर दी है।
- Advertisement -