एक और आत्महत्या ,,टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की खुदकुशी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 16 साल के टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने खुदकुशी कर ली है।
- Advertisement -
मुंबई- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 16 साल के टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने खुदकुशी कर ली है। सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन के अनुसार मौत से पहले एक वीडियो एल्बम करने को लेकर सिया से बात हुई थी। उस वक्त सिया न तो उदास लग रही थी और ना ही चेहरे पर कोई परेशानी नजर आ रही थी। सिया के टिकटॉक पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे। वहीं इंस्टाग्राम पर सिया को फॉलो करने वालों की तादाद 90 हजार से ज्यादा थी।
- Advertisement -
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक पैपराजी विरल भयानी ने सिया की मौत की खबर शेयर की है। बात सिया की करें तो आत्महत्या करने से पहले शाम करीब 4-5 बजे अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। जिसमें वे बोहेमिया के शराबी तेरी ओर गाने पर डांस कर रही थीं। सिया ने यह वीडियो 5 दिन पहले बनाया था। इसके बाद देर रात सिया ने सुसाइड कर लिया।
उनके फ़ालोअर्ज़ का कहना है कि पिछले कुछ समय से उनको लोगों की अटेंशन मिलनी कम हो गई थी जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में थी । एक तरफ़ भारत में टिकटॉक पर भी बैन की बात चल रही है इसलिए भी उनका डिप्रेशन बढ़ रहा था। सच्चाई क्या है ये तो पुलिस जाँच के बाद ही पता चलेगा।
- Advertisement -