भारत चीन तनाव के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की,,कहा हालात गंभीर और चिंताजनक
ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत चीन के बीच चल रहे तनाव पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है ।
- Advertisement -
ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत चीन के बीच चल रहे तनाव पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है । बोरिस जॉनसन ने लद्दाख में बने हालात को ‘एक बेहद गंभीर और चिंताजनक स्थिति’ क़रार दिया। साथी ही उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ‘हालात पर क़रीब से नज़र’ रखे हुए है।
भारत-चीन सीमा विवाद से चल रहे तनाव के बीच ब्रितानी प्रधानमंत्री का ये पहला आधिकारिक बयान है।
बोरिस जॉनसन ने बुधवार को ब्रितानी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ कॉमन्स में अपने साप्ताहिक सवाल जवाब कार्यक्रम के दौरान कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद फ्लिक ड्रुम्मोंड के सवाल के जवाब में ये बात कही।
फ्लिक ड्रुम्मोंड ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से ये सवाल पूछा था कि भारत-चीन विवाद में एक तरफ़ तो राष्ट्रमंडल का एक सदस्य देश और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और दूसरी तरफ़ लोकतंत्र की हमारी अवधारणा को चुनौती देने वाला देश है, इससे ब्रितानी हितों पर क्या असर पड़ेगा?
- Advertisement -
Today in PMQs I asked the Prime Minister about the implications for Britain in the wake of the fatal India – China conflict in Ladakh.#PMQ #ForeignAffairs #InternationalRelations #China #India pic.twitter.com/b0ykwCHvsR
— Flick Drummond (@FlickD) June 24, 2020
- Advertisement -
इसके जवाब में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, “शायद सबसे अच्छी बात तो मैं यही कह सकता हूं कि हम दोनों ही पक्षों को सीमा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत के ज़रिए आपस में सुलझाने के लिए उत्साहित करें।”
आपको बता दें कि 15 जून की रात हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान दुश्मनों से लड़ते लड़ते कुर्बांन हो गयें। इस काली रात को चीनी सैनिक भी खासकर याद रखेंगे, जिन्हे बिहार रेजिमेंट जैसे जांबांज सिपाही से सामना हुआ । अपने कमाडिंग ऑफिसर के मौत की खबर से ये जवान गुस्से से इतने लाल हो गए थे कि पट्रोलिंग पोस्ट 14, जिसपर पूरा विवाद था उसे खाली करवाकर ही दम लिया।
- Advertisement -