
मुझे शाहरूख भाई पर गर्व है वो हमारे लिए मुजाहिद की तरह लड़ा-न्यूज लॉन्ड्री के लिए लेख लिखने वाला उस्मानी शरजील
"मुझे शाहरुख भाई पर गर्व है। वे उस समय समुदाय के लिए लड़े, जब पूरी स्टेट मशीनरी और हिंदुत्व सेना हमारे समुदाय को मारने और लूटने में शामिल थी। वे हमारे हीरो हैं।"
- Advertisement -
नई दिल्ली- दिल्ली के हिंदु विरोधी दंगों में पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरूख खान न्यूज लॉन्ड्री के लिए लेख लिखने वाले शरजील उस्मानी के लिए हीरो है। ऑप इंडिया की खबर के अनुसार ये बात शरजील ने खुद ट्वीटर पर लिखी है । इंडियन एक्सप्रेस के एक न्यूज को शेयर करते हुए उसने लिखा है कि “मुझे शाहरुख भाई पर गर्व है। वे उस समय समुदाय के लिए लड़े, जब पूरी स्टेट मशीनरी और हिंदुत्व सेना हमारे समुदाय को मारने और लूटने में शामिल थी। वे हमारे हीरो हैं।”
I am proud of Shahrukh bhai. He fought for the community when the entire state machinery and Hindutva army was involved in killing and looting our community. He is our hero! 💚https://t.co/yeguArBu5A
— Sharjeel Usmani (@SharjeelUsmani) June 25, 2020
शरजील आगे लिखता है, “जनता, इन गाँधीवादी लोगों को खुद को बेवकूफ मत बनाने दो। ये लोग आपके लिए नहीं लड़ रहे थे। शाहरुख लड़ रहा था। ये गाँधीवादी चाहते तो अपने विशेषाधिकारों का उपयोग करके आपकी जान बचा सकते थे। लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया। शाहरुख एक मुजाहिद की तरह लड़ा। वही हमारा हीरो है। “
- Advertisement -
People, don't let these neo Gandhians fool you. They weren't there fighting for you, Shahrukh was. These neo Gandhians could have used their privileges, could have saved lives. They CHOSE not to. Shahrukh fought like a Mujahid. He is our hero!!
— Sharjeel Usmani (@SharjeelUsmani) June 25, 2020
- Advertisement -
ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली में दंगों के बाद शरजील उस्मानी चर्चा में आया है। इससे पहले भी वह अपने कुछ ट्वीट के कारण चर्चा में रहा था। इन ट्वीट में उसने देश के ख़िलाफ़ प्रोपेगेंडा फैलाने की बात खुलेआम कही थी। उसने कहा था कि वो मुस्लिमों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को सबटाइटल देगा और उन्हें पूरी दुनिया में फैलायेगा।
- Advertisement -