कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के सदस्यों को अमेरिका में नहीं घुसने देंगे- माइक पोम्पियो
- Advertisement -
वॉशिंगटन- चीन(China) के साथ अमेरिका(America) की भी तनातनी बढ़ती जा रही है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के सदस्यों को अमेरिका ने वीजा देने पर पाबंदी लगा दी है। इस पाबंदी के दायरे में उनके परिवार के सदस्य भी आ सकते हैं। हांगकांग के मसले पर अमेरिका खुलकर चीन के विरोध में आ गया है। यह कार्रवाई हांगकांग की स्वायत्तता, मौलिक आजादी और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में की गई है।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश का एलान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सीसीपी के मौजूदा और पूर्व पदाधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर रहा हूं, जो हांगकांग की वृहद स्वायत्तता कम करने के लिए जिम्मेदार है, जिसकी 1984 में चीन-ब्रिटेन के संयुक्त घोषणापत्र में गारंटी दी गई थी।’
पोंपियो ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने हांगकांग की आजादी को खत्म करने के लिए जिम्मेदार सीसीपी के पदाधिकारियों को दंडित करने का वादा किया था। आज, हम उसी दिशा में कार्रवाई कर रहे हैं।’ सीसीपी ने हांगकांग की प्रशासनिक व्यवस्था पर चीन को नजर रखने का अधिकार देकर, उसकी विधान परिषद के एक सदस्य पर कदाचार का आरोप लगाकर और मनमाने तरीके से उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून थोपकर उसकी स्वायतता को कम करने की कोशिश की है।
- Advertisement -
हांगकॉंग की स्वयत्तता कम कर रहा है चीन
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन ने ब्रिटेन के साथ संयुक्त घोषणापत्र में हांगकांग की व्यापक स्वायतता का सम्मान करने का वादा किया था लेकिन लगातार अपने कार्यों से वह उसे कम कर रहा है। लोकतंत्र समर्थकों को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय प्रशासन पर दबाव डालकर और लोकतंत्र समर्थक प्रत्याशियों को अयोग्य करार देकर चीन हांगकांग में मानवाधिकारों और मौलिक आजादी का भी हनन कर रहा है।
एशिया में सैनिकों की भी तैनाती कर रहा है अमेरिका
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री कह चुके हैं कि वो यूरोप से अपने सैनिक की संख्या में कटौती कर रहा है और उनकी तैनाती एशिया में करेगा। चीन की तरफ से खतरे को देखते हुए अमेरिका ने अपने सैनिकों की तैनाती एशिया में करने का फैसला लिया है। चीन से अमेरिका तनातनी का आलम ये ही कि अमेरिका की ब्ल्यू वॉटर नेवी के तीन विमान वाहक पोत दक्षिण चीन सागर में तैनात हैं।
- Advertisement -
- Advertisement -