सुशांत सिंह राजपूत के इस हमशक्ल को देखकर हैरान रह जाएंगे आप
- Advertisement -
नई दिल्ली- 14 जून को सुशांत सिंह अपने फैंस को हमेशा के लिए अलविदा कह गए । सुशांत की कमी उनके फैंस को हमेशा खलेगी। 14 जून को सुशांत के फैंस हमेशा याद रखेंगे । ये ही वो तारीख है जिसने हमसे एक स्टार को छीन लिया। सुशांत के काम को हमेशा याद रखा जाएगा । सुशांत के जाने के बाद से ही उनके कई वीडियो लोगों में वायरल हो रहे हैं। उनमें से कई वीडियो सुशांत के तगड़े वाले फैंस सचिन तिवारी के हैं जी हां, सचिन तिवारी सुशांत जैसे दिखते हैं और टिकटॉक पर काफी फेमस भी है । पहले आप ये वीडियो देखिए और तय किजिए ये सचिन तिवारी सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल नजर आते हैं या नहीं
@sachintiwari98765 shushantsinghrajput sachintiwari tiktokindia
- Advertisement -
सचिन को टिकटॉक पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। सचिन ने अपने फेवरेट स्टार को ट्रिब्यूट देने के लिए कई वीडियो अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर किए हैं । सचिन स्टंट करने में भी माहिर हैं। कई पल के लिए आप धोखा खा जाएंगे कि कहीं आप सुशांत सिंह राजपूत को ही तो नहीं देख रहे ।
- Advertisement -