करण जौहर के मुंबई अकादमी ऑफ मुविंग इमेज से इस्तीफे के बाद बिगबॉस से सलमान की होगी छुट्टी ?
मुंबई अकादमी ऑफ मुविंग इमेज से करण जौहर ने दिया इस्तीफा
- Advertisement -
मुंबई- बॉलीवुड के नेपोटिज्म के चर्चे थमने का नाम नही ले रहा है, बॉलीवुड के भीतर चल रही माफियागिरी के खिलाफ देश के लोग खड़े हो गए हैं। सुशांत सिंह की दुखद मौत के बाद लोग सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स को लताड़ रहे हैं । सुशांत की मौत के बाद सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर जिन स्टार्स की चर्चा है उनमें सलमान खान और करन जौहर सबसे आगे हैं इन दोनों को सोशल मीडिया पर लोग खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। करन जौहर ने मुंबई अकादमी ऑफ मुविंग इमेज से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने खुद बिल्कुल अगल कर लिया है। करन जौहर ने सोशल मीडिया पर आठ लोगों को छोड़ कर सभी को अनफॉलो कर दिया है ।इस बीच खबर यह भी उड़ रही है कि जिस तरह से सलमान खान के खिलाफ लोग हो गए हैं । उससे इस बार उनने बिगबॉस की हॉस्टिंग छीनी जा सकती है।

दरअसल सलमान खान के विरोध का दौर ही नहीं रूक रहा है। हाल में ही सलमान खान ने सुष्मिता की वेबसीरीज आर्या को प्रमोट करने के लिए एक वीडियो डाला था जिसके बाद सलमान खान को ट्वीटर पर लोगों ने खूब सुनाया है । इस वजह से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है इस बार सलमान खान की जगह पर किसी और बड़े स्टार को बिगबॉस होस्ट करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
करण जौहर के ऊपर स्टार किड्स के लॉन्च का आरोप बीते कई दिनों से लग रहे थे अब, करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक हैं और अपनी अच्छी प्रतिभा के बारे में जानने के बावजूद बाहरी लोगों को ब्रेक देकर स्टार किड्स को लॉन्च करना लोगों को अब पसंद नही आ रहा है । और यही वजह है की करण जौहर आम जन के निशाने पर आ गए ।

- Advertisement -
- Advertisement -
सुशांत सिंह राजपूत द्वारा 14 जून को आत्महत्या करने के बाद, अभिनेता के कई प्रशंसकों का मानना है कि सुशांत ने नेपोटिज्म की फैक्ट्री द्वारा रचित चक्रव्युह के कारण यह कदम उठाया। सुशांत सिंह की खुदकुशी के बाद से ही फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद के खिलाफ व्यापक गुस्सा है। लोगों ने तो कई जगहों पर सलमान खान, एकता कपूर , करण जौहर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है ।

बीते दिनों बिहार ,उत्तर प्रदेश के पुर्वांचली क्षेत्रों से सलमान खान के खिलाफ लोगों का जबरदस्त गुस्सा देखने मिला है । लोगों ने सलमान खान के स्टोर में जाकर तोड़फोड़ के साथ साथ सलमान के प्रत्येक फिल्मों को बिहार के सिनेमा घरों में रिलीज न होने देने की बातें कही जा रही है । सभी ने “सलमान खान कम्पलीट बैन” के नारे को बुलंद किया है ।

दरअसल बीते दिनों करण जौहर के मुंबई अकादमी ऑफ मुविंग इमेज से इस्तीफे के बाद से ही सलमान के बिगबॉस से छुट्टी की बातें चल रही है लोगों का साफ कहना है कि सलमान अब बिगबॉस की मेजबानी करते है तो उनका बिगबॉस देखने में कोई दिलचस्पी नही रहेगी ।
बिग बॉस
- Advertisement -