Get real time updates directly on you device, subscribe now.
- Advertisement -
नई दिल्ली- वीडियो प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर हिंदुओं की भावनाएं भड़काने वाले कॉन्टेंट रिलीज किया है। जिसकी वजह से हिंदु समुदाय काफी नाराज है औक ट्विटर पर #BoycottNetflix ट्रेंड हो रहा है।। इस बार नेटफ्लिक्स की फ़िल्म Krishna And His Leela को लेकर लोगों में भारी रोष है। फ़िल्म में घर-घर में पूजे जाने वाले भगवान श्री कृष्ण का मज़ाक उड़ाया गया है। उनके नाम वाले एक किरदार को वुमेनाइज़र दिखाया गया है। इसीलिए ट्विटर पर #BoycottNetflix ट्रेंड हो रहा है। ख़ास बात यह है कि इस फ़िल्म के निर्माताओं में बाहुबली के भल्लालदेव यानि राणा दग्गूबटी भी शामिल हैं, जिसकी वजह से राणा भी लोगों के गुस्से के निशाने पर हैं।
- Advertisement -
कृष्ण एंड हिज़ लीला एक तेलुगु फ़िल्म है, जिसे रविकांत पेरेपु ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में सिद्धू जोनलगड्डा और श्रद्धा साईंनाथ मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह कृष्ण नाम के एक युवक के उलझे हुए प्रेम और प्रेम में उलझन की कहानी है। फ़िल्म में दो फीमेल किरदारों के नाम सत्यभामा और राधा हैं। इस बात को लेकर नेटिज़ंस नाराज़ हैं। फ़िल्म 25 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गयी है।
आपको बता दें कि तीनों किरदार कृष्ण , राधा और सत्यभामा हिंदुओं में परमपूज्य भगवान श्री कृष्ण के जीवन से लिए गए हैं। राधा और कृष्ण के प्रेम से पूरा संसार वाकिफ है तो वहीं सत्यभामा भगवान श्री कृष्ण की पत्नी थी
यूज़र ने लिखा- क्या आप लोग जानबूझकर हमारे महान हिंदू भगवान कृष्ण को अपमान कर रहे हैं, जिन्होंने मानवता को भगवदगीता दी। राणा दग्गूबटी ने आपने ऐसा क्यों किया। आपने कृष्ण को एक वुमेनाइज़र के रूप में कैसे दिखा दिया। एक अन्य यूज़र ने कृष्ण किरदार को इस तरह दिखाये जाने के साथ राधा के नाम पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे एक पूरे सुमदाय के ख़िलाफ़ प्रोपेगंडा बताया।
Netflix done it again, Web Series called "Krishna & His Leela" showing Krishna have sexual affairs wth many women & one of them named as Radha. The audacity to openly target #Hinduism wth lies, deceit, propaganda
एक और यूज़र ने कहा कि नेटफ्लिक्स हिंदू समुदाय का सम्मान नहीं करता। उन्हें सिर्फ़ विवादित विषय दिखाने से मतलब है, ताकि प्रचार मिले। इससे वो कमाई करते हैं। और भी कई यूज़र्स ने कृष्ण नाम के किरदार के ऐसे प्रदर्शन पर रोष व्यक्त किया ।
नई दिल्ली- वीडियो प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर हिंदुओं की भावनाएं भड़काने वाले कॉन्टेंट रिलीज किया है। जिसकी वजह से हिंदु समुदाय काफी नाराज है औक ट्विटर पर #BoycottNetflix ट्रेंड हो रहा है।। इस बार नेटफ्लिक्स की फ़िल्म Krishna And His Leela को लेकर लोगों में भारी रोष है। फ़िल्म में घर-घर में पूजे जाने वाले भगवान श्री कृष्ण का मज़ाक उड़ाया गया है। उनके नाम वाले एक किरदार को वुमेनाइज़र दिखाया गया है। इसीलिए ट्विटर पर #BoycottNetflix ट्रेंड हो रहा है। ख़ास बात यह है कि इस फ़िल्म के निर्माताओं में बाहुबली के भल्लालदेव यानि राणा दग्गूबटी भी शामिल हैं, जिसकी वजह से राणा भी लोगों के गुस्से के निशाने पर हैं।