पाकिस्तान के कराची में स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, 5 लोगों की मौत
- Advertisement -
कराची- कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग (PSX) पर आतंकवादी हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक सभी चार आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग के बाद इमारत पर धावा बोल दिया। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि चारों हमलावर अपने वाहन से वहां पहुंचे और ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर इमारत में घुसने की कोशिश की। बिल्डिंग के अंदर के लोगों को पिछले दरवाजे से निकाला गया।
Security forces kill all 4 terrorists who attacked Pakistan Stock Exchange in #Karachi: Pakistan media pic.twitter.com/Dgz8HGCmhp
— ANI (@ANI) June 29, 2020
- Advertisement -
दैनिक जागरण खबर के अनुसार पुलिस सर्जन डॉ. कारार अहमद अब्बासी ने कहा कि डॉ. रूथ पफौ सिविल अस्पताल कराची में पुलिसकर्मियों सहित पांच शवों और सात घायलों को लाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मोर्चा संभाला और चारों आतंकियों को मार गिराया। जानकारी के अनुसार घायलों में से कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सिंध रेंजर्स ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाई जा रही है। हमलावरों के पास से हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। जियो टीवी से बात करते हुए कराची के इंस्पेक्टर-जनरल ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने यह भी कहा कि कि आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ हमला किया था और उनके पास एक बैग था, जिसमें संभवतः विस्फोटक था।
- Advertisement -